जान्जगीर-चाम्पा

तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार जिला एवं विधानसभा वार समिति गठित
23-May-2022 3:22 PM
तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार  जिला एवं विधानसभा वार समिति गठित

जांजगीर चांपा  23 मई। जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के महत्वपूर्ण अभियान तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार संचालित करने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी के आदेश एवं सहमति से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा अभियान के लिए जिला एवं विधानसभा वार कार्यक्रम के संचालन हेतु समितियों का गठन किया गया है।

इस अभियान के संयोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सिंह ही होंगे। कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में श्री मोतीलाल देवांगन, श्री चैनसिंह सामले, चुन्नीलाल साहू, सरोजा मनहरण राठौर, यनिता चंद्रा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, गुलजार सिंह, अनिल चंद्रा के साथ समस्त सम्माननीय मंडल, निगम के अध्यक्ष, सदस्य समिति में विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य के रूप में मार्गदर्शन देंगे।

विधानसभा वार समितियों में विधानसभा जांजगीर चांपा श्री दिनेश शर्मा, श्री रवि पाण्डेय, श्री रमेश पैगवार, श्री राधेलाल थवाईत, विधानसभा अकलतरा में श्री वाहिद खान, श्री उत्तम पाटले, श्री प्रशांत शर्मा, श्री नवल सिंह, विधानसभा पामगढ़ में श्री रवि भारद्वाज, श्रीमती शेशराज हरबंश, श्री गोरेलाल बर्मन, श्री मनोज खरे, श्री घासीराम चौहान, विधानसभा जैजैपुर श्री टेकचंद चंद्रा, श्री अमर सिंह बनाफर, श्री बलराम चंद्रा, श्री बालेश्वर साहू समिति के सदस्य बनाए गए हैं। विधानसभा स्तरीय समिति में विधानसभा अंर्तगत समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस पक्ष के जिला पंचायत सदस्य गण पदेन सदस्य होंगे एवम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयोजन में कार्यक्रम का संचालन करेंगे। विधानसभा सक्ती और चंद्रपुर में कांग्रेस विधायक गण के मार्गदर्शन में यह अभियान संचालित होगा।

अभियान का उद्देश्य

तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार अभियान, छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, निर्णयों और हितग्राही मूलक योजनाओं को घर घर पहुंचाना तथा जनता से जुड़े मुद्दों से संबंधित आवेदन, विभागीय प्रकरणों में संगठन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मदद पंहुचाने संबंधी दस्तावेज एकत्र कर प्रकरण के निराकरण संबंधी पहल करना ही मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान में विधानसभा, ब्लॉक स्तर के नेताओं से लेकर जोन, सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news