दुर्ग

सुपरवाइजर रौब दिखा नौकरी से निकालने की धमकी देता था, कर दी हत्या
23-May-2022 3:53 PM
सुपरवाइजर रौब दिखा नौकरी से निकालने की धमकी देता था, कर दी हत्या

दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 मई।
जामुल थानांतर्गत खेरधा में सुपरवाइजर की हत्या के 2 आरोपी जामुल पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनको सुपरवाइजरी का रौब दिखा सुपरवाइजर नौकरी से निकालने की धमकी देता था, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि खेरधा गांव में कल सुबह अर्धनग्न हालत में एक युवक की लाश मिली। सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मंदिर हसौद रायपुर निवासी मनोज मेहर के रूप में की गई। उसकी कलाई में मनोज मेहर नाम का टेटू बना हुआ था।

शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि मनोज को आखिरी बार रवि उर्फ मानसिंह टंडन (28 वर्ष)और पुनीत धृतलहरे (27 वर्ष) के साथ देखा गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी रायपुर स्थित श्याम कंपाउंड नाम की कंपनी में काम करते थे।

मनोज मेहर उन दोनों को सुपरवाइजर और सुपरवाइजरी का रौब दिखा नौकरी से निकालने की धमकी देता था, इसलिए उन्होंने मनोज को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। गांव पहुंचने के बाद दोनों ने मनोज को शराब पार्टी के लिए गांव में बुलाया। शराब पीने के दौरान कंपनी की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपियों ने बताया कि मरने के बाद शव को जलाने का भी प्रयास उन्होंने किया लेकिन किसी के आने ही आहट हुई तो वे भाग गए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news