रायपुर

बिना पैसे लिए मान्यता नहीं देते संयुक्त संचालक, सीएम बघेल से शिकायत
23-May-2022 6:20 PM
बिना पैसे लिए मान्यता नहीं देते संयुक्त संचालक, सीएम बघेल से शिकायत

26 से एसोसिएशन करेगा प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मेनेजमेंट एसोसिएशन ने लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ संयुक्त संचालक के. कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। एसोसिएशन ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर इनकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता और सचिव मोती जैन ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कुमार बिना पैसे लिए स्कूलों को मान्यता नहीं देते। इन पर कार्रवाई न होने पर एसोसिएशन 26 मई से कार्यालय के सामने गांधी वादी तरीके से प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ संवाददाता ने कुमार से उनका पक्ष जानने उनके फोन नं. 94252-54035 पर नार्मल और वाट्सएप कॉल से संपर्क किया पर कुमार नो रिप्लाई मोड में ही रहे।

संघ के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग का नियम है की सभी अशासकीय विद्यालयों की मान्यता संयुक्त संचालक द्वारा जारी की जाती है। समस्त दस्तावेजों के सत्यापन और जांच के बाद भी संयुक्त संचालक के कुमार द्वारा रायपुर संभाग के स्कूलों की मान्यता देने में टालमटोल की जा रही है।  जिसके खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन ने शिकायत है।  यह बगैर पैसा लिए काम नहीं कर रहे हैं। संगठन एवं स्कूलों द्वारा बार-बार निवेदन के बाद भी यह स्कूलों की मान्यता रोका गया है। स्कूलों को मान्यता देने के लिए अधिकारियों द्वारा निरंतर पैसे की मांग की जा रही है। जिन स्कूलों ने इनको मन मुताबिक पैसा दिया है उन स्कूलों को मान्यता तुरंत जारी भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कानूनी कार्यवाही करते हुए शासन में किसी भी जिम्मेदार पद पर रहने का अधिकार नहीं है। संगठन आपसे मांग करता है की अशासकीय विद्यालयों की रोकी गई मान्यता तुरंत जारी करवाने निर्देशित करें। मान्यता जारी न हो पाने की स्थिति में संगठन 26 मई से संयुक्त संचालक कार्यालय के बाहर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करेगा। वर्तमान सरकार के शिक्षा के प्रति समर्पण की नीति का सबसे बड़ा अडंगा इस तरह के भ्रष्ट अधिकारी ही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news