रायपुर

युकां चुनाव में भाजपाई वोटर, प्रत्याशी लैपटॉप-मोबाइल देने का वादा कर रहे
23-May-2022 7:16 PM
युकां चुनाव में भाजपाई वोटर, प्रत्याशी लैपटॉप-मोबाइल देने का वादा कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। युवक कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। खबर है कि कई जगहों पर दावेदार अपने पक्ष में वोटिंग के लिए लैपटॉप-मोबाइल देने का वादा कर रहे हैं। यही नहीं, कुछ जगहों पर तो भाजयुमो से जुड़े लोगों को सदस्य बना दिया गया, और उनसे अपने पक्ष में वोटिंग भी कराई गई है।

युवक कांग्रेस का चुनाव इस बार ऑनलाइन हो रहा है। इसमें सदस्य बनाने के साथ-साथ वोटिंग भी कराना होता है। पहले संबंधित के मोबाइल में एप डाउनलोड कराया जाता है, और फिर उनसे कांग्रेस का बनने की घोषणा करा वोटिंग भी कराई जाती है। यानी सदस्यता अभियान, और वोटिंग साथ-साथ चल रही है। चुनाव की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी, और फिर वोटों की गणना होगी।

इस बार चुनाव प्रक्रिया जटिल हो गई है। इसलिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को वोटिंग के लिए काफी पापड़ बेलना पड़ रहा है। प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आकाश शर्मा, और मोनू अवस्थी के बीच सीधी टक्कर है। आकाश को विधायकों का समर्थन मिल रहा है, तो मोनू अवस्थी के संगठन के प्रभावशाली नेता भी लगे हैं।

दूसरी तरफ, कई शिकायतें भी सामने आई है। यह कहा जा रहा है कि चुनाव लड़ रहे नेता कई ऐसे युवकों को प्रलोभन देकर सदस्य बनवा दे रहे हैं जिनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसे ही एक जगह तो अपने पक्ष में वोटिंग के लिए एक जिलाध्यक्ष के दावेदार ने तो लैपटॉप देने का वादा भी किया है। सूत्र बताते हैं कि युवती ने वोटिंग तो कर दी, लेकिन मोबाइल या लैपटॉप नहीं मिल पाया है।

इससे परे प्रदेश के कुछ जगहों पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पहले सदस्य बनाकर वोटिंग कराई गई। यह कहा जा रहा है कि भाजयुमो कार्यकर्ता इससे सहमत नहीं थे, लेकिन उनका मोबाइल लेकर इच्छा के खिलाफ काम किया गया। इसकी शिकायत कुछ युवकों ने प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू से भी की है। इसके बाद अब भाजयुमो कार्यकर्ता, युवक कांग्रेस चुनाव के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं। बहरहाल, आने वाले दिनों में चुनाव को लेकर विवाद होने के आसार दिख रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news