रायपुर

अगुस्ता चॉपर खरीदी प्रक्रिया की जांच पर विचार कर सकते हैं-सीएम बघेल
23-May-2022 7:18 PM
अगुस्ता चॉपर खरीदी प्रक्रिया की जांच  पर विचार कर सकते हैं-सीएम बघेल

एक्साइज ड्यूटी कम करने से छत्तीसगढ़ को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा, केंद्र पहले 4 प्रतिशत सेस हटाए फिर हम वैट कम करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा रवाना होने से पहले यहां कहा कि   दुर्घटनाग्रस्त अगुस्ता हेलीकाप्टर खरीदी प्रक्रिया की जांच हो सकती है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जांच को लेकर विचार कर सकते हैं।

राज्यों से पेट्रोल डीजल में वैट कम करने के सुझाव पर  बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वैट कम करने से राज्यों पर वित्तीय भार नहीं आएगा ,सीता रमण का ये बयान मुझे समझ नहीं आया।  क्योंकि यदि केंद्र एक्साइज ड्यूटी में कटौती करता है तो राज्यों को भी नुकसान होगा। राज्यों को 42 फीसदी राशि मिलती है। और  केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने से छत्तीसगढ़ को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है। सबसे पहले इन्हें 4 प्रतिशत सेस हटाना चाहिए  जो पिछले साल ही लगाया है।और यूपीए सरकार के समय का एक्साइज ड्यूटी लागू करना चाहिए। जो 3 और 9 रूपए था। इससे पूरे देश की जनता को पेट्रोल डीजल सस्ता मिलेगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर तंज कसते हुए सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह के बयान का मतलब अध्यक्ष उनकी पसंद का नहीं बन रहा है। रमन सिंह ने कहा था सब अध्यक्ष बनना चाहते हैं। कुछ ने कपड़े भी सिलवा लिए हैं। झीरम मामले का सच सामने नहीं आने पर कहा कि केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। राज्य में भी बीजेपी के नेता इस मसले पर कोर्ट चले जाते हैं. बीजेपी अड़ंगा लगा रही सच सामने नहीं आने देना चाहती। 25 मई को झीरम कांड के 9 साल हो रहे हैं।

डीजीसीए ने मांगा डेमेज रिपोर्ट, सरकार ने बीमा क्लेम किया

इधर सप्ताहभर पहले दुर्घटनाग्रस्त अगुस्ता हेलीकॉप्टर की जांच को लेकर डीजीसीए ने विमानन विभाग से डेमेज रिपोर्ट मांगा है। स्टेट हैंगर द्वारा यह रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसमें यह कहा गया है कि हेलीकॉप्टर के इंजन वन पीस ओके है। बाकी मेन रोटर और टेल रोटर डैमेज है। इस तरह की तकनीकी नुकसान की जानकारी भेजी जा रही है। दूसरी ओर विमानन विभाग ने परी तरह से टूकड़े हो चुके हेलीकॉप्टर का बीमा  क्लेम कर दिया है। इसमें ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से 28 करोड़ रूपए का बीमा मांगा गया है। इसमें 26 करोड़ चॉपर का और एक-एक करोड़ दिवंगत पायलट का बीमा शामिल है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news