रायपुर

वर्मी कंपोस्ट के रूप मे अमानक खाद खरीदने की बाध्यता खत्म हो
23-May-2022 7:20 PM
वर्मी कंपोस्ट के रूप मे अमानक खाद खरीदने की बाध्यता खत्म हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। राज्य सरकार की वर्मी कंपोस्ट नीति को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ता ने मंडी का घेराव किया । राजधानी से लगे जोरा मंडी मे भाजापा किसान मोर्चा ने सरकार के किसान विरोधी नितियों और वर्मी कंपोस्ट खाद की गुणवता को लेकर जमकर हंगामा किया। किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने भुपेश सरकार पर निशाना साधा है।  कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विगत साढ़े तीन वर्षों से किसान विरोधी नीतियां चलाई जा रही है और प्रदेश में किसान अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान है। सैकड़ो किसान आत्महत्या कर चुके है। वर्तमान में अभी किसानी का समय आ रहा है और किसान को एक और केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों को यूरिया खाद 625 रूपए प्रति क्विंटल उपलब्ध करा रही है।

श्रीवास ने कहा प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों को अमानक और घटिया खाद रेत, मिटट्टी मिला गोबर लेने के लिए प्रति एकड़ 3 बोरी (90किलो) 1000 रूपए क्विंटल में लेने के लिए बाध्यता कर किसानों को लूटने का काम कर रही है। जिससे प्रदेश के किसानों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। किसान आगामी सीजन में खेती कर पाने में असमर्थ नजर आ रहे है।

चूंकि छत्तीसगढ़ की पहचान किसानों से है और आज प्रदेश में किसानों के हालत बद से बदतर है। अमानक वर्मीकपोस्ट खाद की बाध्यता से प्रदेश भर के किसानों की गाढ़ी कमाई गोबर के साथ मिट्टी में मिल जायेगी। जिसमें किसानों के 700 करोड़ रूपए की डकैती राज्य सरकार द्वारा किया जाने वाला है।राज्य की कांग्रेस सरकार की गलत नितियों के कारण प्रदेश का किसान आज परेशान है। भुपेश सरकार गरीब किसानों को लूट रही है। दो रूपए किलों में गोबर खरीद कर वर्मी कंपोस्ट के नाम पर मिटटी और भुसा का कचरा खरीदने के लिए किसानों को मजबूर कर रही है। $कृषि लोन देने से भी मना कर रही है। जिसका प्रदेश के गरीब किसानों के हित में भाजपा युवा किसान मार्चा अपनी मांगो को लेकर प्रदेश की मंडियों में प्रदर्शन किया । कांग्रेस सरकार अपनी किसान विरोधी नितियों को बंद नही करती है तो भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा इसके विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news