रायपुर

डुमरतराई डकैतीकांड के फरार चार अन्य आरोपी भी फंसे, तलाशी में और निकले 5.56 लाख
23-May-2022 7:23 PM
डुमरतराई डकैतीकांड के फरार चार अन्य आरोपी भी फंसे, तलाशी में और निकले 5.56 लाख

हमाल गैंग से रकम के बारे में जारी है पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। माना डुमतराई में डकैतीकांड को अंजाम देकर बड़ी लूटपाट करने वाले हमाल गैंग के फरार रहने वाले तीन अन्य आरोपियों के साथ पुलिस ने एक नाबालिग को दबोच लिया है। सोमवार को मामले में जानकारी दी। फरार रहने वाले आरोपी देवेंद्र धृतलहरे, संजू श्रीहोल मुजगहन, विकास चतुर्वेदी केंद्री अभनपुर के साथ उनके सहयोगी नाबालिग पकड़े गए। मामले में पुलिस ने कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी पूरी की। पुलिस ने बताया, कारोबारी नरेंद्र खेतपाल से 16 मई को 50 लाख रुपये लूटे जाने की शिकायत पर आरोपियों की पहचान हुई थी। पूर्व में दस लोगों के पकड़े जाने के बाद आरोपियों का नाम सामने आया था। मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद से आरोपी ठिकाने बदल-बदलकर फरार थे। लोकल मुखबीर लगाकर सभी को दबोच लिया गया। अभी तक आरोपियों के कब्जे से डकैती की 5 लाख 56 हजार 830 रुपये बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि विकास चतुर्वेदी कारोबारी खेतपाल के यहां ही काम करता था। कारोबारी के यहां से रुपयों के लाने ले जाने का काम करता था इसी दौरान वह भी लालच में आकर लूट-डकैती की साजिश में शामिल हो गया। इस मामले में अभी एक आरोपी अजय उर्फ अज्जू की तलाश जारी है। लोकेशन के आधार पर खोजबीन जारी है। गिरफ्तार करने के बाद चार लोगों से दो और दोपहिया जब्ती किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news