रायपुर

एक्सप्रेस वे में लौटी रौनक, जर्जर पुल चमके, तेलीबांधा एलिवेटेड कारीडोर लोगों के लिए बना नया सेल्फी जोन
23-May-2022 7:29 PM
एक्सप्रेस वे में लौटी रौनक, जर्जर पुल चमके, तेलीबांधा एलिवेटेड कारीडोर लोगों के लिए बना नया सेल्फी जोन

एक्सप्रेस वे के दो ब्रिज के सौंदर्यीकरण का काम पूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। शहर के लिए सबसे बड़े बायपास एक्सप्रेस वे में इन दिनों ब्रिज निर्माण के बाद स्मार्ट सिटी की तरफ से वहां सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में तेलीबांधा एलिवेटेड कारीडोर पुल के नीचे सौंदर्यीकरण काम पूरा किया गया है। काम पूरा होते ही लंबे समय से जर्जर हालत में दिखने वाले तेलीबांधा ब्रिज की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। तीन सालों तक आंखों में चुभने वाली जर्जर हालत की जगह अब कलरफुल लुक ने सुकुन दिया है। ब्रिज में रीनोवेशन का काम होते ही लोग यहां सेल्फी लेने टूट पड़े हैं। रविवार को काम पूरा होने के बाद जब यहां कलरफुल लाइटें जलाई गई, लोग यहां ठहर गए। बारी-बारी से यहां रूकते हुए सेल्फी ली। देर रात तक यह ब्रिज आकर्षण का केंद्र बना रहा। तेलीबांधा चौक के पुराने सिग्नल से आगे बढ़ते अवंति विहार की तरफ मुडऩे के ठीक पहले लोग अब काफी अच्छा महसूस करते दिखे। बता दें कुछ साल पहले इसी ब्रिज के ऊपर कांक्रीट धंसने के बाद निर्माण एजेंसी ने मरम्मत का काम शुरू किया था। लगभग तीन साल बाद दोबारा से ब्रिज बनाया गया। अब यहां नगर निगम की तरफ से रीनोवेशन का काम पूरा किया गया है। इसी तरह से एक्सप्रेस वे में बनाए जा रहे दूसरे ब्रिज के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है।

शहर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट अब पटरी पर

12 किमी के सबसे बड़े बायपास के रूप में एक्सप्रेस वे का निर्माण छह साल पहले शुरू किया गया था। करीब तीन साल में निर्माण पूरा होने के बाद ब्रिज में खराबी सामने आई। तेलीबांधा में सबसे पहले ब्रिज की सडक़ धसकने से संकट बढ़ा। इसके बाद पंडरी और फिर दूसरे जगहों में भी ब्रिज निर्माण में गड़बडिय़ां सामने आई। 350 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए जाने के बाद एक्सप्रेस वे में फिर से निर्माण करने फैसला लिया गया। पांच जगहों पर बन रहे ब्रिज का दोबारा मरम्मत कार्य शुरू हुआ। तीन साल बाद पंडरी, तेलीबांधा में ब्रिज बनते ही यहां रौनक लौटी।

सर्विस लेन-निकासी चुनौती

फाफाडीह, देवेंद्र नगर, पंडरी, शंकर नगर और तेलीबांधा में ब्रिज निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। ऊपरी हिस्से में कांक्रीट का काम पूरा कर लिया गया है। लाइटनिंग का काम बचा हुआ है। एक्सपर्ट बताते हैं कि लंबे समय तक एक्सप्रेस वे बंद रहने की वजह से सर्विस लेन का काम बिगड़ गया है। कई जगहों पर सडक़ें टूट फूट गई है। सर्विस लेन के बाजू से ही ब्रिज से उतरने वाले पानी और फिर आसपास कॉलोनियों से लगी नालियों के पानी के लिए निकासी का काम रूका हुआ है। बारिश के ठीक पहले इसके सुधार कार्य के लिए सीजीआरडीसी के लिए बड़ी चुनौती होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news