रायपुर

कल से आयकर छापे और सर्वे का मार्ग प्रशस्त, संघ ने विरोध एक माह के लिए टाला
23-May-2022 7:33 PM
कल से आयकर छापे और सर्वे का मार्ग प्रशस्त, संघ ने विरोध एक माह के लिए टाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई।
आयकर अधिकारी कर्मचारी संघों ने 81 दिनों से चल रहा अपना विरोध प्रदर्शन 30 जून तक के लिए टालते हुए कल से काम पर लौटने का फैसला किया है। यानी कल से देश भर में आयकर के छापे और सर्वे शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। संघ आपनी तीन मांगों इंटर सर्किल तबादले, पदोन्नति और भर्ती नियम जारी करने को लेकर विरोध किए हुए थे। इसके चलते चालू वित्त वर्ष के पहले ढाई महीनो में छापे और सर्वे ठप थे। इससे बाजार में राहत देखी जा रही थी। सीबीडीटी चेयरमैन संगीता सिंह ने प्रतिनिधियों से शुक्रवार को चर्चा के बाद मांगों को पूरा करने एक माह का समय लगने की बात कही है।इसे देखते हुए संघ ने 30 जून तक अपना विरोध मुल्तवी कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news