सरगुजा

रेलवे काउंटर में अव्यवस्था, युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
23-May-2022 9:49 PM
रेलवे काउंटर में अव्यवस्था, युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,23 मई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर मंडल के द्वारा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय साहू एवं जिला के महामंत्री संजीव वर्मा की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष निशांत सिंह शौलु के नेतृत्व में आज अंबिकापुर के तहसील के अंदर रेलवे काउंटर में व्याप्त अव्यवस्था के विरोध में एसडीएम एवं रेलवे विभाग के वाणिज्य निरीक्षक के नाम युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा है।

युवा मोर्चा का कहना है कि जिस प्रकार ट्रेवल्स कंपनी के एजेंटों के द्वारा सुबह 3 बजे भोर में तत्काल टिकट कराने वाले फॉर्म को भर कर रेलवे काउंटर के बाहर र्इंटा में दबा कर रख दिया जाता है, उसके बाद उनके द्वारा 10 बजे जब-जब टिकट काउंटर खुलने का समय होता है, उस समय जो नागरिक एक से 2 घंटे पहले आकर लाइन में खड़े रहते हैं और सोचते हैं कि उनका तत्काल का टिकट पहले होगा, ऐसे नागरिकों व महिलाओं के साथ ट्रैवल्स एजेंट एवं उस गैर कानूनी व्यवस्था में शामिल लोगों के द्वारा अभद्रता की जाती है। जबकि रेलवे या स्थानीय प्रशासन का किसी प्रकार का इस तरह का कोई नियम नहीं है कि फॉर्म भर कर रेलवे काउंटर के बाहर ईंट से दबाकर जो रखेगा उसका टिकट भी पहले होगा इसलिए तत्काल रेलवे एवं स्थानीय प्रशासन इस नियम विरुद्ध व्यवस्था को तत्काल खत्म करें करें। यदि दो दिवस के भीतर व्यवस्था ठीक नहीं होती तो भारतीय जनता युवा मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

इस अवसर पर नगर के महामंत्री रवि सोनी,उपाध्यक्ष राहुल मंडल, मंत्री रजनीश सिंह, अभिजीत पांडे,प्रिंस सिंह,सानू तिवारी,हनी दुबे,सागर बहरा,रोहन सौरव, रोहित,मनीष राहुल,आशीष सुमित यादव,छोटू सिंह चंदू भाई सुमित सभी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news