बलरामपुर

केवाईसी कराने के नाम पर ठगी, युवक गिरफ्तार
23-May-2022 9:52 PM
केवाईसी कराने के नाम पर ठगी, युवक गिरफ्तार

रामानुजगंज, 23 मई। क्रेडा विभाग में 31 लोगों से केवाईसी कराने के नाम पर एक युवक ने ठगी कर ली। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी गुलाम साबरी अंसारी विजयनगर थाना रामानुजगंज गत 20 से 22 मई के दौरान मोटर सायकल में आकर पिपरौल के सोमरिया,  मीना, शिवशरण, बिशराम, बालकेश्वर, मुंशी सूर्यवंशी, बालदेव, पुरूषोतम, संजय, फजीहत, दशरत, रघुवंश, रामकेश्वर, जयनाथ, देवलाल, शिवकुमार, शिवप्रसाद , रामरतन , जयलाल, तपेश्वर, छवि भगत, रामदेनी, राजनाथ, बिफन, बासदेव, प्रदीप कुशवाहा, देवकिशुन, रामकुमार कुशवाहा, कुलदीप राम, रामरतन, धनसाय के घर में लगे सोलर प्लेट के संबंध में क्रेडा विभाग के केवायसी करना है, कहकर प्रत्येक व्यक्ति से 230-230 रूपये कुल 7380/- रूपये फर्जी तरीके से पैसा ले लिया है और किसी प्रकार का कोई पावती नहीं दिया है। केवायसी नहीं कराओगे तो क्रेडा विभाग के द्वारा उखाड़ कर ले जायेगा कहकर पैसा लिया है।

पुलिस द्वारा आरोपी गुलाम साबरी अंसारी विजयनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news