कोण्डागांव

विधायक संतराम ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण
23-May-2022 10:05 PM
विधायक संतराम ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 23 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों अलग अलग विधानसभाओं में जाकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से रूबरू हो रहे हैं, साथ ही गांव गांव में अनेकों विकास कार्यों की सौगात भी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ ही दिनों में केशकाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आने वाले हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और सभी जनप्रतिनिधि लगातार विकासकार्यों का जायजा लेते हुए सीएम के स्वागत के संबंधित तैयारियों में लगे हुए हैं।

सोमवार को विधायक संतराम नेताम ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंच कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं व गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने सर्वप्रथम  समर कैम्प में आए बच्चों से बातचीत करते हुए समर कैम्प में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया। साथ ही इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाली बालिका जयश्री राठी एवं समस्त बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जव भविष्य की कामना की।
 
साथ ही प्रतिदिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बच्चों के भविष्य को संवारने में लगे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को भी बधाई देते हुए इसी तरह शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने की बात कही।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप समूचे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन हो रहा है। केशकाल में संचालित यह संस्था बहुत ही कम समय मे अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। जहाँ गरीब से गरीब तबके के बच्चों को उत्कृष्ट रूप से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिल रही है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news