बस्तर

छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दिया धरना
24-May-2022 2:48 PM
छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 जगदलपुर, 24 मई।
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ओबीसी को छत्तीसगढ़ में 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना जगदलपुर के कलेक्ट्रेट के समक्ष  दिया गया।
 प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार ने 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग के नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है। केंद्र सरकार पिछड़ों के उत्थान के लिए प्रतिबंध व समर्पित है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राज्य सरकार पिछड़े वर्ग को 27  फीसदी आरक्षण देने की झूठी घोषणा की थी।

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जब पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, तब सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत और निकाय चुनाव में आरक्षण का आदेश दिया। 27 फीसदी आरक्षण की मांग पुरजोर ढंग से रखा गया। कांग्रेसी सरकार की नाकामियों को सबको मिलकर उजागर करना है।

जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कि 27 फीसदी आरक्षण घोणणा पूरी नहीं किये जाने की बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस की चाल चरित्र चेहरा को उजागर करने की जरूरत है। वक्ताओं विद्या शरण तिवारी, बैदू राम कश्यप, नरसिंह राव, निर्देश दीवान, लछीन यादव ने भी अपने-अपने विचार रखे।  कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह यादव एवं आभार मुकेश दीवान ने किया।

धरना में मुख्य रूप से संतोष बाफना,श्रीनिवास मद्दी,योगेंद्र पांडे,रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश बाबुल नाग़,सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा,अविनाश श्रीवास्तव, रोशन झा,विनायक गोयल,अनिल लुककड,राजा यादव, प्रेम यादव,उमेश यादव, संजय चंद्राकर,गजानंद मानिकपुरी,रोहित यादव, तुलसी सिन्हा,मनोहर सेठिया, राधे,नीलांबर, मुंशी पेगड, छविराम , सोनसिह,राजमन, गुप्तेश्वर,लक्ष्मी नारायण,पूरण,विनोद,ओमप्रकाश, बाल सिगं, शिवनदंन, योगेश,  भागीरथी,इतुराम,तरुण, मनोज, जितेन्द्र, सूरज सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news