महासमुन्द

महासमुंद के कई किसानों के खातों में नहीं पहुंचे पैसे, बैरंग लौटे
24-May-2022 2:49 PM
महासमुंद के कई किसानों के खातों में नहीं पहुंचे पैसे, बैरंग लौटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,24 मई।
समर्थन मूल्य के अंतर की राशि पहली किस्त महासमुंद के कई किसानों के खातों में नहीं पहुंची है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बटन दबाकर सभी किसानों के खातों में राशि जमा की थी।
खाते में राशि आने की बात से खुश किसान सोमवार को जिला सहकारी बैंक महासमुंद, तुमगांव, झलप, बागबाहरा, कोमाखान व पिरदा सहकारी समिति पहुंचे। लेकिन उन्हें वहां से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। किसानों को पूर्व में इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। किसान जब बैंक में रुपए निकालने के लिए पहुंचे तब उन्हें इसकी जानकारी मिली। किसान भरी दुपहरी घंटों धूप में इंतजार के बाद खाली हाथ वापस लौट गए।

बताया जा रहा है कि अभी जिले के कुछ सहकारी बैंकों में रकम जमा नहीं हुई है। इस संबंध में जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक बीएल राणा ने बताया कि महासमुंद, तुमगांव, झलप, बागबाहरा, कोमाखान व पिरदा में अभी तक राशि जमा नहीं हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news