राजनांदगांव

अतिक्रमण हटाने ग्रामीण हुए लामबंद, लगाई गुहार
24-May-2022 2:50 PM
अतिक्रमण हटाने ग्रामीण हुए लामबंद, लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई।
गैंदाटोला में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों द्वारा गत् दिनों  कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। दुरिया के ग्राम पंचायत गर्रापार के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते मांग करते कहा कि ग्राम पंचायत गर्रापार के आश्रित ग्राम खोराटोला निवासी द्वारा घर के सामने अतिक्रमण कर लिया है और आहता के बनाए जाने से ग्रामीणों को आवागमन में बाधित हो रहा है। कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। अतिक्रमण को तोड़वाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग करते मांग पत्र सौंपा गया।

ग्रामीणों ने बताया कि जो अतिक्रमणधारी हैं, वह भी अपने जनपद निधि की राशि का उपयोग कर बनाया गया है। जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ओमन सिंग, सुरतियाबाई, कोमल साहू, गणेश , रामदयाल, गुलाब दास,  पंचूराम, छबिलाल कोर्राम, गोकुल पोते पंच, कृष्णा राम, घनश्याम चंद्रवंशी, तिजऊराम उपसरपंच, इंदुराम, जुगल किशोर, जगदीश, दिलीप परसराम कोर्राम एवं ग्रामीणजन शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news