राजनांदगांव

मोदी सरकार जनता के प्रति संवेदनशील- पारख
24-May-2022 3:19 PM
मोदी सरकार जनता के प्रति संवेदनशील- पारख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई।
हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 9.50 रुपए और डीजल पर 7 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने के ऐतिहासिक निर्णय का प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने हृदय से स्वागत करते इसे जनहित में मोदी सरकार का उठाया गया ऐतिहासिक निर्णय निरूपित किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार जनता के हितों के प्रति पूर्णत समर्पित है, इसलिए कोरोनाकाल में जब महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी थी और मौके का लाभ उठाने वाले स्वार्थी तत्वों का बोलबाला था, ऐसे नाजुक क्षणों में पूरे 2 वर्षों तक गरीबों के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज का नि:शुल्क वितरण मोदी सरकार कर रही है। विपरीत परिस्थितियों में गरीब लोगों के लिए यह सहायता संजीवनी साबित हुई है ।

श्री पारख ने कहा कि आज देश मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर बहुत बड़ी महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार जनता के हितों के अनुरूप त्वरित निर्णय लेती है, जैसे ही गेहूं निर्यात के माध्यम से विदेशों में जाने लगाए केंद्र सरकार ने तत्काल ही इस पर रोक लगा दी अन्यथा हमारे देश में अनाज की महंगाई बढ़ जाती। श्री पारख ने कहा कि कुशल शासन करने वाला व्यक्ति मौके की नजाकत के अनुसार जनता के हित में त्वरित निर्णय लेता है। श्री पारख ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले भी पेट्रोल में 5 रुपए कम किया था और लोगों को राहत प्रदान की थी, इस बार साढ़े 9 रुपए केंद्रीय शुरू के रूप में घटाकर जनता को बड़ी राहत प्रदान की है।

श्री पारख ने कहा कि पिछली बार भी सभी राज्यों ने वेट घटाया था और इस बार भी महाराष्ट्र और राजस्थान में वैट घटाकर जनता को कुछ राहत प्रदान की है, परंतु भूपेश सरकार संवेदनहीनता की सारी हदों को पार कर चुकी है, इसलिए जनता की चिंता उसे बिल्कुल नहीं है। आने वाले समय में भाजपा इसे बड़ा मुद्दा बनाएगी और जनता के बीच जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news