राजनांदगांव

बरसों की समस्या से खुज्जी विधायक ने दिलाई निजात
24-May-2022 3:25 PM
बरसों की समस्या से खुज्जी विधायक ने दिलाई निजात

गांव में खुलेगा राशन दुकान, ग्रामीणों को मिली राहत

राजनांदगांव, 24 मई। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरकाकसा के आश्रित ग्राम कटेंगाटोला के ग्रामीणों को पिछले कई वर्षों की समस्या से अब मुक्ति मिल गई।

गौरतलब है कि ग्राम कटेंगाटोला के ग्रामीण अपनी जरूरत के लिए राशन लेने 10 किमी का सफर तय कर उचित मूल्य की दुकान मरकाकसा जाने को मजबूर थे। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू को बताया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लेते विधायक श्रीमती साहू के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा तत्काल आदेश जारी अब कटेंगाटोला में शासकीय ऊचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है। इस समस्या से मुक्त होने के पश्चात कटेंगाटोला के ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती साहू के निज निवाज पैरीटोला जाकर उनका आभार व्यक्त किया।

 इस दौरान  ग्राम पटेल रामसुख, बिसनाथ, संतोष, रामफल, हरसिंह, उदय कुमार, कलेश कुमार, नरेश कुमार जयपाल, शिवकुमार, बली, बलेसर, गुड्डू, राजू, मोहित डेरहाराम, बसंत, शिशुपाल सलामे सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news