दुर्ग

सुरता पारकर 28 को, सम्मान व मया के छानी का विमोचन भी
24-May-2022 3:34 PM
सुरता पारकर 28 को, सम्मान व मया के छानी का विमोचन भी

राम प्यारा पारकर स्मृति सम्मान साहित्यकार डॉ. दुलारी चंद्राकर को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 मई।
लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन जिला इकाई दुर्ग द्वारा सुरता पारकर का आयोजन 28 मई को संध्या 4 बजे निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में रखी गई है।

इस कार्यक्रम में अतिथि व पहुना के रूप में दुर्ग विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम अध्यक्ष अरुण वोरा  , शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ. महेश चंद्र शर्मा, संपादक कला परंपरा डॉ. डीपी देशमुख, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. माणिक विश्वकर्मा , संरक्षक छत्तीसगढ़ मरार समाज ब्रह्म देव पटेल , कोषाध्यक्ष निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम भिलाई  खिलावन प्रसाद साहू तथा प्रांतीय अध्यक्ष लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन डॉ. दीनदयाल साहू  उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी व साहित्य के लिए समर्पित रहे राम प्यारा पारकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के अलावा उनके अन्य उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया जाएगा। इसी क्रम में राम प्यारा पारकर स्मृति सम्मान इस वर्ष शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ. दुलारी चंद्राकर को दिया जाएगा।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ. राघवेंद्र राज की कृति मया के छानी का विमोचन भी किया जाएगा। इसमें विशेष वक्ता के रूप में साहित्यकार शुचि भवि   साहित्यकार, निर्मला सिन्हा साहित्यकार, सीताराम साहू श्याम वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।
इसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गौकरण मानिकपुरी, वादिका साहू, भुनेश्वरी उईके व दिलेश्वरी साहू अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही संस्था के संरक्षक डॉ नीलकंठ देवांगन, डॉ वेदवती मंडावी,व बद्री प्रसाद पारकर अपनी उपस्थिति देंगे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सीमा साहू व आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष लालजी साहू करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news