बलौदा बाजार

सूने मकान से हज़ारों का सामान ले उड़े चोर
24-May-2022 3:36 PM
सूने मकान से हज़ारों का सामान ले उड़े चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 मई।
जिले के कसडोल थाना के अंतर्गत आने वाले गांवों में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । पिछले दिनों कसडोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटगी में दो बड़ी चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था । अब कटगी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी में बसे बैजनाथ गांव में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बैजनाथ में भूपेंद्र खूंटे के घर से टीवी, बर्तन, किराना सामान के साथ अलमारी में रखे सामान को भी चोरों ने पार कर दिया है ।
लगातार हो रही चोरी से क्षेत्र वासियों में डर का माहौल है । क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर ऐसी चोरी होती रही, तो आखिर वह कैसे अपना व्यवसाय करेंगे ।
कटगी में 11 मई की रात को 80 हज़ार की शराब की चोरी विदेशी शराब दुकान से हुई थी, उसके ठीक 1 सप्ताह के भीतर ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी में भी 51 हज़ार का कंप्यूटर सेट चोरों ने पार कर दिया था । अब घटना को एक सप्ताह का वक्त भी बीता नहीं है कि फिर से कटगी से लगे बैजनाथ में चोरों ने चोरी घटना का अंजाम दिया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news