दुर्ग

सरोज ने रेलवे अफसरों से की मुलाकात, रायपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा
24-May-2022 3:48 PM
सरोज ने रेलवे अफसरों से की मुलाकात, रायपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 मई।
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने रायपुर मंडल के वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की तथा रायपुर मंडल में वर्तमान में चल रहे रेलवे से संबंधित सभी विकास कार्यों की समीक्षा की।  

चर्चा के दौरान रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत सभी विकास और विस्तार के कार्य सुचारु रूप से चल रहे हैं तथा निकट भविष्य में इसके पूर्ण होने की सम्भावना है । उन्होंने जानकारी दी कि रायपुर से लखोली दूसरी लाइन का कार्य लगभग पूर्ण हो चूका है और दो महीने के अंदर इसमें रेल का परिचालन शुरू हो जाएगी  साथ ही, अंतागढ़ से रावघाट   रेल लाइन  का कार्य प्रारम्भ हो चूका है जल्द ही इसे भी पूर्ण कर दिया जाएगा।  दुर्ग  स्टेशन के सौंदर्यीकरण तथा विस्तारीकरण हेतु वास्तुविद नियुक्त करने की जो निविदा आमंत्रित की गयी थी, उसकी प्रक्रिया आगे बढ़ गयी है तथा जल्द ही  इस हेतु एजेंसी तय कर ली जाएगी।  सुश्री पांडेय ने दुर्ग परिक्षेत्र में चल रहे सभी क्रह्रक्च / क्रक्च की जानकारी ली तथा इन्हें शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।  

सरोज पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पुरे देश में रेल के नेटवर्क को बढ़ाने और सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए  सैकड़ों परियोजनाएं लागू कि हैं तथा इस पर तय समयसीमा के अनुसार कार्य करने का लक्ष्य रखा है।  जनता कि सुविधा के लिए विकास ही हमारी सरकार का मूलमंत्र है और विकास के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news