बलौदा बाजार

मेगा स्वास्थ्य कैम्प में 150 से अधिक बच्चे हुए लाभांवित
24-May-2022 4:02 PM
मेगा स्वास्थ्य कैम्प में 150 से अधिक बच्चे हुए लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 मई।
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत चिन्हित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आज जिला चिकित्सालय में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 153 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में रायपुर से आये हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों के विभिन्न प्रकार जैसे हृदय, नेत्र ,अस्थि, स्नायु,दंत ,नाक-कान-गला इत्यादि का परीक्षण किया गया।

सिविल सर्जन डॉक्टर आर के अवस्थी ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर के मार्गदर्शन एवं उनके द्वारा रायपुर के निजी चिकित्सा संस्थान से समन्वय स्थापित कर जिले में संपादित करवाया गया। मेगा कैम्प में बच्चों के हृदय रोग एवं नाक कान गला के परीक्षण हेतु रायपुर के विशेषज्ञ डॉ गौरव त्रिपाठी एवं डॉ अदिति शुक्ला ने अपनी सेवाएं इस कैंप को दी। उन्होनें बताया कि, कैम्प में शून्य से 18 वर्ष तक के 153 बच्चों का परीक्षण किया गया। इनमें से कई बच्चे अलग-अलग बीमारियों के संबंध में संदेहास्पद पाए गए हैं। 153 में से 27 हृदय सम्बंधित, 5 क्लब फुट, 30 कुपोषण,  14 नाक-कान -गला,3 आँख और 15 सेरेब्रल पाल्सी की समस्या से पीडि़त पाए गए। हृदय संबंधित 27 में से 10 को ऑपरेशन की एवं 4 को स्टेंट की आवश्यकता है। इन बच्चों के लिए उच्च संस्था में इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ऑपरेशन एवं स्टेंट की आवश्यकता के अतिरिक्त अन्य सभी बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में ही शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही 11 बच्चों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। शिविर में भाटापारा से आए कुंज बिहारी साहू ने बताया की उनकी 8 साल की बच्ची की धडक़न काफी तेज रहती है, खेलने में वह जल्दी थक जाती है और रोने पर उसकी सांस चढ़ जाती है। इसी प्रकार 2 साल की बच्ची के पिता पंकज सेन ने भी अपनी पुत्री के संबंध में ऐसी ही समस्या बताई। उक्त दोनों पालकों ने बताया कि चिरायु की टीम द्वारा आंगनबाड़ी में भ्रमण के दौरान उनकी बच्ची में हृदय रोग की आशंका जताई गई थी जिसके इलाज के लिए आज वह इस मेगा कैंप में आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि कैंप में चिकित्सकों ने अच्छे से स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आगे क्या करना है यह भली-भांति समझाया है।

इस शिविर में डॉक्टर के के टैंभूरने, डॉ राजेंद्र माहेश्वरी ,डॉ सुरेश खूंटे ,डॉक्टर योगेंद्र वर्मा, डॉक्टर अनीता वर्मा, डॉक्टर भूपेंद्र साहू ,डॉक्टर मुक्तानंद साहू ,डॉक्टर राजकुमार वर्मा के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी एवं जिला अस्पताल सलाहकार डॉ स्वाति यदु के साथ श्री पारस सोनबर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुमुदिनी वर्मा ,विनोद देवांगन, भारती यादव,मोनिका यादव ,बरखा वेसेलियन ,अभिषेक वर्मा,तृषा सिन्हा से सहयोग किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news