महासमुन्द

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन दस्तावेजों का परीक्षण जारी
24-May-2022 4:20 PM
शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन दस्तावेजों का परीक्षण जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 मई।
शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई को समाप्त हो गई है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात पोर्टल से प्राप्त आवेदनों व दस्तावेजों परीक्षण किया जा रहा है।
परीक्षण कार्य 31 मई तक चलेगा, लेकिन पोर्टल में सर्वर डाउन होने के लिए नोडल अधिकारियों को दस्तावेजों का परीक्षण करने में काफ ी परेशानी हो रही है। जानकारी अनुसार प्रदेशभर में दस्तावेजों के परीक्षण का काम चल रहा है। एक साथ काम होने के कारण लगातार सर्वर डाउन की स्थिति निर्मित हो रही है और इसके चलते एक दिन में दो से तीन दस्तावेजों का ही परीक्षण हो पा रहा है।

इस संबंध में हाईस्कूल के प्राचार्य हेमेन्द्र आचार्य ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण दिनभर में एक्का-दुक्का दस्तावेज परीक्षण ही हो पाया है। 31 मई तक कार्य पूरा करना है। एक सप्ताह शेष रह गया है। 2158 सीटों के लिए मिले हैं 2583 आवेदन आरटीई के तहत जिले के 216 स्कूलों के 2158 सीटों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हुई है। दो महीने में पोर्टल के माध्यम से 2583 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन प्राप्त आवेदनों की छंटनी के बाद प्रदेश स्तर पर लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में जिसका नाम चयन होगा उसे निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। इस बार जिले के 216 स्कूलों ने आरटीई के तहत अपना पंजीयन कराया है। जिले में कुल 2158 सीटें हैं।
जानकारी मिली है कि पहले चरण में जो पालक अपने बच्चों को आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश नहीं दिला पाए हैं, उन्हें दूसरा मौका भी मिलेगा।

लेकिन यह मौका सीट खाली रहने पर ही मिलेगा। जिले में 2158 सीटें हैं, जिसके लिए 2583 आवेदन प्राप्त हुए हैं। लॉटरी में यदि सभी सीटें भर जाएंगी तो परेशानी होगी। दूसरा चरण 1 जुलाई से शुरू होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news