बालोद

खदान में काम दिलाने मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन
24-May-2022 4:21 PM
खदान में काम दिलाने मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 24 मई।
प्रगतिशील मजदूर यूनियन ने खदान में काम दिलाने के लिए ग्राम पंचायत घोटिया आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेडिय़ा को  मांग पत्र सौंपा।                 
प्रगतिशील खदान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चुनू राम ने  सौंपें गये ज्ञापन मे बताया कि प्रगतिशील मजदूर यूनियन एक पंजीकृत संस्था है, समिति के द्वारा राजहरा की खदानों मे कार्य दिलाने के संबंध में बीएसपी प्रबंधक को कई बार आवेदन दिया गया, किंतु आज तक इन्हें कोई भी कार्य में नहीं रखा गया । जिसके कारण समिति से जुड़े सदस्यों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।

बीएससी प्रबंधक के द्वारा समिति तथा यूनियन के सदस्यों के साथ काफी भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। समिति को कार्य दिलाए जाने के प्रति किसी भी प्रकार के सकारात्मक पहल प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है। जबकि उनकी यूनियन पूर्व में माइंस में हितकसा से मिट्टी निकालने का कार्य कर चुका है। समिति से जुडे बेरोजगारों को काम दिला जाना अति आवश्यक है, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।

समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री व क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के मंत्री अनिला भेडिय़ा से आग्रह किया है कि हमारी समिति को कार्य दिलाने हेतु राजहरा माइंस प्रबंधक को आदेशित करने की पहल करें। जिससे हमारे सदस्यों को रोजगार उपलब्ध हो सके। इस दौरान रुबी एनथोनी, उमाशंकर सिंह, अनुप कुमार, मोहम्मद इदरीश, रालिनसन जांन, सोमप्रकाश, सोमेश कुमार, राहूल पिस्दा, नीलकंठ, दुष्यंत खरांशू, रुपसिंह पटेल, देवकरण साहू, गुलाब यादव, चेतन साहू, जितेंद्र साहू, हेमकुमार देशमुख, हरीश कुमार, विजय साहू सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news