बलौदा बाजार

बेतरतीब पार्किंग से आए दिन लगता है जाम
24-May-2022 4:22 PM
बेतरतीब पार्किंग से आए दिन लगता है जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 मई।
शहर में सडक़ किनारे होने वाली वाहनों की पार्किंग की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से चली आ रही इस समस्या पर जिम्मेदार प्रशासन एवं व्यापारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है। स्थिति यह है कि बैंकों या बाजारों में खरीददारी, लेनदारी के लिए आने वाले ज्यादातर लोग मजबूरी में सडक़ किनारे या सडक़ों पर ही अपनी वाहन खड़े करते हैं।

 इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार व्यापारी जो अपने अपने दुकानों में बिकने वाली सामानों को दुकान के बाहर जमाकर विक्रय के लिए प्रदर्शित करते हैं। उन्हें तनिक भी इस बात पर गंभीरता नही रहती। वैसे ही सडक़ों की चौड़ाई जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार के स्तर की नहीं है, उस पर भी बिना पार्किंग स्थल के बाजार में ग्राहकों को अपने वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिलती। इस पूरी खींचतान में आम आदमी परेशान हैं।
आमतौर पर देखने में आता है कि बाजार से लेकर मेन रोड रायपुर रोड स्थित बैंक की शाखाओं, शैक्षणिक संस्थाओं व अन्य जगह पर आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था पर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है।

शहर के यातायात को बिगाडऩे में बेहद गंभीर समस्या बनी अवैध पार्किंग से निबटने के लिए नगर पालिका ने भी कोई ठोस उपाय नहीं किए हैं। बलौदाबाजार शहर में करीब एक दर्जन से अधिक बैंक हैं। जिनमें कुछ एक को छोडक़र उनकी अपनी कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। वहीं अब मुख्य सडक़ों से लेकर गली मोहल्लों तक में मकान बनाए जा रहे हैं। उसी में तीन चार दुकानें खोल दी जाती हैं। जहां आने वाले ग्राहकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती। ग्राहक सडक़ पर ही अपने वाहनों को खड़ी करते हैं। नगर के गार्डन चौक स्थित स्टेट बैंक के पास अपना पार्किंग स्थल नहीं हैं। जिससे मुख्य सडक़ पर ही बैंक उपभोक्ताओं के दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े होते हैं। जिसके कारण आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। और लगातार वाहन दुर्घटना का भय बना रहता है। यही हाल गांधी चौक सराफा बाजार लाईन का है। इस रोड में दोनो ओर सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है।

खरीदारी करने के लिए आए हुये ग्राहक अपनी दो पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण रोड में ही खड़ा करते हैं जिसके कारण हर 5 से 10 मिनट में जाम की स्थिति बनती रहती है। इतना संवेदनशील तथा काफी भीड़ भाड़ वाली रोड होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस एवं प्रशासन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news