बालोद

ढाबे के बाहर से खड़ी कार समेत 3 लाख कैश ले भागे चोर
24-May-2022 4:55 PM
ढाबे के बाहर से खड़ी कार समेत 3 लाख कैश ले भागे चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा/डौंडी, 24 मई।
दल्ली-डौंडी मार्ग पर स्थित एक ढाबा के बाहर खड़ी कार और उसमें रखे 3 लाख 20 हजार रुपए अज्ञात चोर लेकर भाग खड़े हुआ। प्रार्थी की रिपोर्ट पर डौंडी पुलिस द्वारा अपराध कायम कर विवेचना कर रही है।
पुलिस के अनुसार योगेश पटेल निवासी  बीएमवाई चरोदा वार्ड क्र. 5 थाना  भिलाई-3 जिला दुर्ग ने बताया गया कि वह 11 मई को अपने दोस्त ओमप्रकाश निषाद निवासी चरोदा से सफेद रंग की कार क्र. सीजी-07 बीएस 9347 को मांग कर शादी कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग आया था।

शादी  होने के बाद अपने साथी दीपक गिते एवं हितेश पटेल के साथ 15 मई को घूमने के लिए विशाखापट्नम (आंध्रप्रदेश) गये थे, विशाखापटनम से घूमकर 21 मई को जगदलपुर आकर तीरथगढ़ एवं चित्रकूट घूमकर 22 मई को वापसी के लिए तीनों कार से अपने घर दुर्ग के लिए निकले।

वापसी के दौरान भानुप्रतापपुर में मिले अपने रिश्तेदार कमलेश पटेल एवं तरूण पटेल को साथ लेकर वापस दुर्ग जा रहे थे कि रात्रि करीबन 10 बजे झरन होटल हवाईपट्टी नर्राटोला डौण्डी के पास मेन रोड किनारे अपने कार को लॉक करके होटल में खाना खाने के लिए गए। खाना खाकर रात्रि करीब 11.20 बजे होटल से बाहर निकलकर देखा तो कार पार्किंग किए गए स्थान पर नहीं था। आसपास पता-तलाश नहीं चला।

कार में नगदी रकम 3 लाग 20 हजार रुपए रखा था। कोई अज्ञात चोर द्वारा कार (कीमत 50 लाख)एवं कार में रखे नगदी रकम 3 लाख 20 हजार रूपये जुमला 82 लाख रूपये को चोरी कर ले ले गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news