रायपुर

दो वर्षों के कोरोना काल के बाद मंत्री, अफसर कर रहे विदेश यात्रा की तैयारी
24-May-2022 7:37 PM
दो वर्षों के कोरोना काल के बाद मंत्री, अफसर कर रहे विदेश यात्रा की तैयारी

एक जून से शुरू हो रहे दौरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मई। दो वर्षों के कोरोना काल के बाद राज्य सरकार के मंत्री और अफसर विदेश दौरे की तैयारी करने लगे हैं। कुछ विभागीय अध्ययन तो कुछ निजी यात्रा पर जा रहे हैं । वैसे प्रशासनिक हलकों में जून महीने को फारेन ट्रिप मंथ कहा जाता है।

संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत को छत्तीसगढ़ मूल के अमेरिकी नागरिकों की संस्था ‘नाचा’ के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आमंत्रण प्राप्त हुआ है। सम्मेलन का आयोजन 03 जुलाई को यूएसए के भारतीय सामुदायिक केन्द्र, मिलपिटास्, कैलिफोर्निया में किया जा रहा है।  नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के पदाधिकारियों ने संस्कृति मंत्री श्री भगत से ‘छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने सरकार की पहल और एनआरआई की भागीदारी’ विषय पर सम्बोधित करने का आग्रह किया है। सम्मेलन में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, मध्य पूर्व और सिंगापुर के 250 से अधिक छत्तीसगढ़ के विदेशी नागरिक शामिल होंगे।

इनके अलावा एक  एसीएस, प्रमुख सचिव मनोज पिंगुवा और सचिव आर प्रसन्ना ने निजी यात्रा पर विदेश दौरे के लिए सीएम बघेल से अनुमति मांगी है। एसीएस 1 जून से दौरे पर रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news