रायपुर

संस्कृत विद्यामण्डलम्: 12वीं में अन्नपूर्णा, 10वीं में कृष्णकांत प्रथम
24-May-2022 8:37 PM
संस्कृत विद्यामण्डलम्: 12वीं में अन्नपूर्णा, 10वीं में कृष्णकांत प्रथम

रायपुर, 24 मई। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् की पूर्व मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (हाई स्कूल 9वीं, 10वीं एवं हायर सेकेण्डरी 11वीं, 12वी) का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। ें 96.45 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

अस्थाई प्रावीण्य सूची (कक्षा 12वीं)

उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12वीं) में मां गायत्री संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी अन्नपूर्णा ने 87.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार के तुषार साहू ने 87.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, मां गायत्री संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनई अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा के सूरज सिंह कौशिक ने 85.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, अवंती संस्कृत विद्यालय बाजार अतरिया विकासखण्ड खैरागढ़ जिला राजनांदगांव की कुमारी पूजा वर्मा ने 84.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ, अष्टमूर्ति वैदिक संस्कृत विद्यालय खरौद नगर जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी आकांक्षा यादव ने 84.21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम, राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार की कुमारी मिलू साहू ने 82.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर षष्टम, श्री रामेश्वर गहिरा गुरू संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरबार जिला जशपुर के दिलीप कुमार ने 82.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सप्तम, राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार के विनय कुमार ने 82.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अष्टम, राष्ट्रीय आदर्श प्राच्य संस्कृत विद्यालय सर्वा, जिला बलौदाबाजार की कुमारी ज्योति काटले ने 82.43 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवम और आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी जिला महासमुन्द के राजू कालसाए ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दशम स्थान प्राप्त किया है।

अस्थाई प्रावीण्य सूची (कक्षा 10वीं)

पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10वीं) की अस्थाई प्रावीण्य सूची में सरस्वती संस्कृत उच्चर माध्यमिक विद्यालय सपिया विकासखण्ड मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा के  कृष्णकांत राठौर ने 85.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ज्ञान गंगा संस्कृत विद्यालय के कांसा विकासखण्ड डभरा जिला जांजगीर-चांपा के करन कुमार साहू ने 80.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, गुरूकुल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पकरीकलोटी जिला जशपुर के अभिषेक यादव ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम कोसरंगी जिला महासमुन्द के कमलेश और ज्ञान गंगा संस्कृत विद्यालय के कांसा विकासखण्ड डभरा जिला जांजगीर-चांपा के पुष्पेन्द्र कुमार चंद्रा ने 79.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद गुरूकुल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यापीठ कोठीटोला जिला राजनांदगांव की कुमारी अमिषा ने 79.21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम, ज्ञान गंगा संस्कृत विद्यालय के कांसा विकासखण्ड डभरा जिला जांजगीर-चांपा के शैलेन्द्र बरेठ ने 78.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर षष्ठम और इसी विद्यालय के देवनारायण ने 78.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सप्तम स्थान प्राप्त किया है। विद्या संस्कृत विद्यालय गोवाबंद पहरिया जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी फुलेश्वरी बनर्जी ने 77.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अष्टम, स्वामी विवेकानंद गुरूकुल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यापीठ कोठीटोला जिला राजनांदगांव के कमल कुमार ने 76.79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवम और पंचवटी संस्कृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोधना जिला जांजगीर-चांपा की कुमारी डिगेश्वरी धीवर ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दशम स्थान प्राप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news