रायपुर

क्राइम यूनिट ने खोज निकाले चोरी के 20 दोपहिया, जल्द खुलासा
24-May-2022 8:43 PM
क्राइम यूनिट ने खोज निकाले चोरी  के 20 दोपहिया, जल्द खुलासा

अलग-अलग ठिकानों से गायब वाहनों की जांच में संदेही हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मई। शहर में धड़ाधड़ हो रही बाइक चोरी की जांच में क्राइम एंड सायबर सेल की यूनिट को सफलता मिली है। करीबी सूत्र का कहना है जांच टीम ने शहर के अलग-अलग ठिकानों से करीब 20 दोपहिया वाहन बरामद कर लिया है। जिन जगहों से बाइक बरामद की है वहां से संदिग्धों के मूवमेंट का पता चलने पर उन्हें उठाया गया है। जांच टीम संदेहियों से पूछताछ कर रही है। मालूम हुआ है बाइक चुराने वालों ने कई गाडिय़ों को दूसरे शहरों में भी ले जाकर बेचा है, जिसकी तस्दीकी चल रही है। क्राइम ब्रांच प्रभारी गिरीश तिवारी ने संकेत दिए हैं कि दोपहिया चोरी के बड़े मामले में खुलासा होने की उम्मीद है। जिन लोग बाइक चोरी में शामिल है बारी-बारी से उन तक पहुंचा जा रहा है। अभी क्राइम की टीम को अलग-अलग जगहों से गाडिय़ां मिली है। गौरतलब है कि शहर में लगातार बाइक चोरी के केस सामने आ रहे थे। आरोपियों ने सडक़ खड़ी दोपहिया को मास्टर चाबी से चुराया बल्कि कॉलोनी के अंदर तक जाकर गाड़ी चुराकर भाग निकले। इसमें से एक घटना कचना हाऊसिंग बोर्ड की भी है।

बताया गया यहां रहने वाली युवती दोपहर के वक्त अपनी मोपेड को कैंपस में पार्क करने के बाद कमरे में गई थी। जब वापस लौटी तो यहां से भी किसी ने दोपहिया चुरा लिया। सीसीटीवी कैमरा चालू नहीं होने की वजह से तुरंत पुलिस को चोर के बारे में कोई सबूत नहीं मिल सका। फिलहाल इस समय संदिग्धों की जांच करने पर गाडिय़ां बरामद हुई है। पुलिस ने संकेत दिए हैं इस बार घरों में रेकी के बाद वहां से गाडिय़ां ले जाने वालों का जल्द खुलासा होगा। इसमें लोकल नकबजन भी शामिल हो सकते हैं। उनके बारे में भी सबूत जुटाने का प्रयास है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news