बस्तर

आधार जन समस्या निवारण शिविर
24-May-2022 8:51 PM
आधार जन समस्या निवारण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 मई। आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश में पहली बार जगदलपुर में आयोजित आधार जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ संसदीय सचिव रेखचंद जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर  सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू भी उपस्थित थीं। शिविर में काफी संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के पहुंचे लोगों ने आधार कार्ड की समस्या का समाधान कराया।

आधार समाधान शिविर मे संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक रेख चंद जैन ने कहा कि आज के जीवन में शासकीय योजना वह शासकीय कार्यों में हर नागरिक को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड में आने वाली समस्याओं के कारण लोगों को शासकीय योजनाओं से वंचित न रहना पड़े, इसके लिए प्रदेश में पहली बार जगदलपुर में आधार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका लाभ अंचल के लोगों को  मिलेगा।

 महापौर सफीरा साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारे शहर मे आधार समाधान शिविर लगाया जा रहा है इस शिविर के माध्यम से लोगों के आधार संबंधित समस्या का समाधान होगा। शहर के 48 वार्डों में पार्षदों के माध्यम से लगातार प्रचार प्रसार आधार समाधान शिविर लोगों को बताया जा रहा है ।

दो दिवसीय आधार समाधान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा किया गया है जिसके पहले दिवस अतिथियों के समक्ष जगदलपुर शहर के गुरु घासीदास वार्ड के शकुंतला बघेल ने आधार कार्ड में नाम सुधारने का समस्या के संबंध में शिविर में आकर बताया, जिसका तत्काल समाधान कर विधायक व महापौर के हाथों उक्त महिला को आधार कार्ड सुधार कर दिया गया। शकुंतला बघेल ने इसके लिए शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

 इस दौरान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अतिरिक्त महानिदेशक श्रीनिवास, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, अनीत तिवारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राकेश भट्ट, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती वैशाली मरढ़वार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news