बलरामपुर

डबरी निर्माण से रामानुजगंज में दोनों टाइम हो रही पेयजल आपूर्ति
24-May-2022 8:52 PM
डबरी निर्माण से रामानुजगंज में दोनों टाइम हो रही पेयजल आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 24 मई।
कन्हर नदी के सूखने के बाद नगर में नगर पंचायत के द्वारा नियमित पेयजल आपूर्ति करना मुश्किल हो गया था। स्थिति यह हो गई थी कि वार्डों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था, जिस कारण टैंकर का सहारा लेना पड़ा था।

कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में नगर पंचायत के द्वारा विशाल डबरी का निर्माण कराया गया, जो नगर पंचायत के नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए वरदान साबित हो रहा है। नगर पंचायत के द्वारा बनाए गए विशाल डबरी से दोनों टाइम भरपूर पानी सप्लाई नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है।

गौरतलब है कि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में कन्हर नदी के पूर्णता सूख जाने के बाद नगर में पेयजल संकट गहराता जा रहा था। मई के पहले पखवाड़े में तो स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल नगर पंचायत को विशाल डबरी के निर्माण के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उनके मार्गदर्शन में विशाल डबरी का निर्माण किया गया, जिससे नियमित पेयजल आपूर्ति हो रही है। यह डबरी नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए वरदान साबित हो रहा है।

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर की नियमित पेयजल आपूर्ति पूर्णत: कन्हर नदी पर आश्रित है। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में नदी के सूख जाने से हम लोगों के सामने नियमित पेयजल आपूर्ति करना मुश्किल हो रहा था। मई के प्रथम पखवाड़े में तो स्थिति और खराब हो गई थी, परंतु विशाल डबरी के निर्माण के बाद नियमित पेयजल आपूर्ति हो रही है।

अभी तक नहीं आया नदी में पानी
बीते दो दिनों में हुई बारिश के बाद भी कन्हर नदी अब तक सूखी हुई है। पानी अब तक नदी में नहीं आ पाया है. हालांकि यह राहत की खबर है कि जलस्तर बढ़ गया है, डबरी जो सूखने के कगार पर था, उसमें पानी ठीक-ठाक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news