सरगुजा

बरसात पूर्व जलाशयों व एनीकट गेट मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग ने झोंकी ताकत
24-May-2022 8:56 PM
बरसात पूर्व जलाशयों व एनीकट गेट मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,24 मई।
बरसात के पूर्व जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत आने वाले सभी जलाशयों एवं एनीकट गेट मरम्मत के लिए विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यपालन अभियंता के मार्गदर्शन एवं निर्देश में संभाग अंतर्गत सभी जलाशयों के खराब गेट को सुधारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। दर्जनों जलाशयों के गेट सुधार दिए गए हैं, वही दर्जनों जलाशयों के गेट सुधारने का कार्य चल रहा है।

जलाशयों के गेट खराब होने कारण निकल जाता था पानी
जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 रामानुजगंज के अंतर्गत कई ऐसे जलाशय थे, जिनके गेट खराब होने कारण पानी निकल जाता था एवं गर्मी के दिन में पानी से सूख जाते थे, परंतु अब गेट बन जाने से पानी जलाशयों में भरा रहेगा।

इन एनीकट एवं जलाशय का सुधार गया गेट
रामचंद्रपुर जलाशय, बाहरचुरा जलाशय, कामेश्वर जलाशय नया, कामेश्वर जलाशय पुराना झारा जलाशय, अनमूल जलाशय, पिपरपान जलाशय, आनंदपुर जलाशय,रामानुजगंज कन्हर एनीकट सुंदरपुर एनीकट, पांगन एनिकट ब्याही महुआ एनीकट, टेमना एनीकट,बगई घाट नाला एनीकट हल्दी पचावल जलाशय, परसा टोली जलाशय, देवीगंज जलाशय, देवगई जलाशय, चंदनपुर जलाशय,सगसोती सहित अन्य जलाशयों गेट सुधार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर ने बताया कि बरसात के पूर्व हम लोगों का प्रयास है कि संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जलाशयों एवं एनिकट के गेट को सुधार दिया जाए जिसके दिए तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं हमारा प्रयास है कि 10 जून के पूर्व सभी जलाशयों एवं एनीकट गेट सुधार हो जाय जिसके लिए हम सब के द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा हैं।

श्री ग्रायकर ने बताया कि जलाशयों को और ज्यादा उपयोगी हम कैसे बना सकते हैं इसके लिए स्थानीय किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की भी राय ली जा रही है। संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जलाशयों का लाभ किसानों को मिल सके इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news