बस्तर

विश्वास, विकास और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी-भूपेश
24-May-2022 10:08 PM
विश्वास, विकास और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किलेपाल, 24 मई ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- विश्वास विकास और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम पूर्ण समर्पण भाव से इसके लिए कार्य कर रहे हैं। आप सबको चिंता करने की बात नहीं है।

बस्तानार मुख्यालय किलेपाल में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से मुलाकात की। सर्वप्रथम किलेपाल के देवगुड़ी में गए और वहां पूजा-अर्चना करने के बाद सल्फी का पौधा लगाए, कई कार्यों का शिलान्यास किए। उसके बाद वहां के बुजुर्गों से मिले और सभी को वस्त्र दान कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद किलेपाल के साप्ताहिक बाजार में घूमे और सभी दुकानदारों से बातचीत करते हुए आलू टमाटर भिंडी तेल जैसी चीजों का भाव भी पूछे और साथ में एक दुकान में मेहंदी, बिंदिया और सिंदूर भी खरीदे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया- यह मैं अपने घर वाली को ले जा दूंगा, यहां का सिंदूर बिंदिया और मेहंदी। दुकानदार बसंत राय और उसकी पत्नी इतिमा राय काफी प्रसन्न हुए, क्योंकि मुख्यमंत्री उसके दुकान से सामान खरीदे और उन्होंने 15 के बदले उसे 500 दिए।


 

इसके बाद मुख्यमंत्री जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे, जहां लोगों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। पूछा- योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है और जिन लोगों को मिला है वह बताएं और क्या किया जा सकता है। लोगों ने भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। कई किसानों ने धान का बोनस पैसा के लिए धन्यवाद दिए।

कई लोगों ने इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल के लिए धन्यवाद दिया। हम गरीब लोग कभी अपने बच्चे को इंग्लिश मीडियम में नहीं पढ़ा सकते थे, परंतु आप की मेहरबानी से आज मेरे बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ रहे हैं, साथ ही आत्मानंद स्कूल में हॉस्टल और बस सुविधा का मांग भी की। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द बस सुविधा स्थानीय ग्रामीण युवाओं के माध्यम से शासन के सहयोग से उपलब्ध कराने को कहा।

छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं के माध्यम से जिन जिन लोगों को लाभ मिला है, वे सभी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते कहा कि हमारे जीवन में आपके कारण बदलाव आया और हम अभी एक अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं के लिए आपको धन्यवाद देते हैं।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेजाम ने भी सभा को संबोधित किए। स्वामी आत्मानंद के छात्र-छात्राओं ने मुलाकात कर पेंटिंग सप्रेम भेंट किये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news