बस्तर

मुख्यमंत्री ने पूछा इस वर्ष कितने हुए अपराध, आरक्षक बोला- 26
24-May-2022 10:11 PM
मुख्यमंत्री ने पूछा इस वर्ष कितने हुए अपराध, आरक्षक बोला- 26

मुख्यमंत्री ने बड़ांजी थाने का किया निरीक्षण, पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई।
मंगलवार की दोपहर बड़ाजी थाने का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री अचानक पहुँचे। इस दौरान थाने के लंबित मामलों को पूछने के साथ ही आरक्षक से पूछा-वर्ष 2022 में कितने अपराध अब तक दर्ज किया गया है, वहीं पुलिसकर्मियों से रोजनामचा केके साथ ही लंबित प्रकरणों की जानकारी भी गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि वर्ष 2022 के अब तक माह में कितने अपराध दर्ज हुए हंै। जिस पर आरक्षक ने बताया कि इस वर्ष 26 अपराध दर्ज हुए हैं। साथ ही अपराधों के निराकरण के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा थाने के बंदी गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा लिया, उसके बाद महिला डेस्क और महिलाओं के लिए बने संवेदना कक्ष का भी अवलोकन किया, वहीं प्रभारी से दर्ज महिला अपराधों और कार्रवाई की जानकारी ली गई, इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थाने के अंदर ही बने मालखाना का ताला खुलवाकर अंदर की व्यवस्था को देखा गया, वहीं सीसीटीएनएस की व्यवस्था भी देखी, साथ ही यह भी पूछा गया कि एफ आईआर करने के कितने देर बाद अपराध ऑनलाइन दिखाई देने लगता है, इन सबके बाद मुख्यमंत्री द्वारा थाना परिसर में आम का पौधा लगाये, साथ ही थाना के कर्मचारियों के आग्रह पर  मुख्यमंत्री ने एक साथ फ़ोटो भी खिंचवाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news