बस्तर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक कटौती - किरण सिंहदेव
24-May-2022 10:14 PM
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक कटौती - किरण सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 मई।
पेट्रोल डीजल की कीमतों मे ऐतिहासिक कटौती पर भाजपा छ.ग. प्रदेश महामंत्री किरण देव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वैश्विक विषम परिस्थितियों मे जिनसे भारत भी अछूता नही है उसमे निश्चित रूप से मूल्य कटौती का कदम केंद्र सरकार की जन आकाक्षाओं के प्रति संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना महामारी व रशिया, यूक्रेन युद्ध से उपजी स्थितियां असामान्य है । पूरा विश्व इस समय मंहगाई की मार से त्रस्त है । किंतु यह केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों के कौशल प्रबंधन का ही परिणाम है कि आज भारत अपनी जनता को मुफ्त वैक्सीनेशन व 80 करोड़ जनता को आपदा काल मे मुफ्त राशन मुहैया करा रहा है । यह प्रबंधन पूरे विश्व मे करने वाली एकमात्र भारत सरकार है जिसकी सरहाना मुक्त कंठ से करनी चाहिए।

उन्होंने केंद्र की तर्ज पर छ.ग. सरकार से भी पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम कर जनता को राहत पहुंचाने की अपेक्षा की।

उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि छ.ग. सरकार के रवैये से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने की बजाय गुमराह करने मे ज्यादा व्यस्त है । क्योंकि नवंबर माह व अभी की गई मूल्य कटौती इंफ्रास्ट्रक्चर व एग्रीकल्चर सेस पर है जिसमे राज्यों का कोई हिस्सा नही होता।

राज्यों का हिस्सा बेसिक एक्सरसाइज पर होता जिसमें कोई कटौती नही की गई है । ऐसे में राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि अगर वह महंगाई व जनसरोकारों के प्रति संवेदनशील है तो वैट में कटौती कर मंहगाई नियंत्रण के केन्द्र सरकार के प्रयासों की सहभागी बने न की रोड़ा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news