दन्तेवाड़ा

जाति में मात्रात्मक त्रुटि, महार समाज ने सीएम से की मुलाकात
24-May-2022 10:27 PM
जाति में मात्रात्मक त्रुटि, महार समाज ने सीएम से की मुलाकात

त्रुटि के निराकरण के संबंध में सौंपा ज्ञापन
सीएम ने अंग्रेजी में जाति लिखे जाने  के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 मई।
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला महार समाज के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर समाज के जातिगत मात्रात्मक त्रुटि के कारण अनुसूचित जाति के संवैधानिक लाभ से वंचित होने की जानकारी देते उसके निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।

समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर के विभिन्न ग्रामों में आदिकाल से महार समाज निवासरत हैं। पूर्वजों के द्वारा भू-अभिलेखों में लिखित त्रुटियों पर ध्यान नहीं दिया गया। कई वर्षों से इसे सुधारवाने का प्रयत्न किया जा रहा है। जाने-अनजाने में यह त्रुटिया पटवारी या अन्य कर्मचारियों के द्वारा हुए हैं, जो लिखावट संबंधी है परंतु इन त्रुटियों की सजा आज हमारे समाज के छात्र-छात्राओं और नवयुवको भुगतना पड़ रहा है।

अभिलेखों में एक ही व्यक्ति की जाति ‘‘महार‘‘ के स्थान पर महरा, माहरा या महारा अंकित है। यहॉ तक की व्यक्तियो के नाम के लिखने में भी त्रुटिया हुई है। जिसके कारण जाति प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं हो रहा है। कई छात्र-छात्राओ को प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा एवं शासकीय सेवाओ में नियुक्ति के समय भी यहॉ अभिलेख त्रुटियां होने के कारण संविधान प्रदत्त अधिकारो तथा आरक्षण के लाभ से वंचित हो रहे है।

इस समस्या पर सीएम भूपेश बघेल ने निर्देशित किया कि त्रुटि को ध्यान में रखते समाज के लोग परेशान हैं। जिनका जाति नहीं बन रहा है, उन सब की परेशानियां दूर हो, इसलिए अंग्रेजी में जाति लिखा जाये। समस्त कलेक्टर को इसके लिए निर्देशित किया गया है। आवेदन करें, आपका अंग्रेजी में जाति लिखकर प्रमाण पत्र मिलेगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के अध्यक्ष रूप कुमार झाड़ी, संरक्षक कुमार स्वामी झाड़ी, सचिव देवेन्द्र चापड़ी, उपाध्यक्ष जी शंकरलाल, सहसचिव पुरूषोत्तम झाड़ी, वीरू चिरूमल, राजकुमार झाड़ी, ज्ञानेश्वर कुमार, ओनेश्वर झाड़ी एवं अन्य लोगो की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news