कोण्डागांव

हसदेव बचाओ का संदेश लेकर बिलासपुर से पैदल और लिफ्ट लेते प्रदेश भ्रमण पर निकला बृजराज
24-May-2022 10:30 PM
हसदेव बचाओ का संदेश लेकर बिलासपुर से पैदल और लिफ्ट लेते प्रदेश भ्रमण पर निकला बृजराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 मई। 
छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य में कोल ब्लॉक शुरू करने के लिए विगत दिनों राज्य सरकार द्वारा अनुमति देने के कारण क्षेत्र में लगातार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और भूमि अधिग्रहण भी शुरू कर दिया गया है। जिसके विरोध में समूचे प्रदेश में अलग अलग प्रकार से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में हसदेव बचाव अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बिलासपुर निवासी युवक बृजराज रजक पैदल और लिफ्ट लेते हुए छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकले हैं।

मंगलवार को बृजराज लिफ्ट लेकर केशकाल पहुंचे इस दौरान उन्होंने नगर के दुकानदारों एवं राहगीरों से मिल कर हसदेव बचाव अभियान के बारे में जानकारी देकर इसके विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने का आग्रह किया।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान बृजराज रजक ने बताया कि मैं हसदेव बचाओ का सन्देश लेकर पैदल और लिफ्ट लेते हुए प्रदेश का भ्रमण कर रहा हूं। इस यात्रा में मुझे लोगों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया और सहयोग मिल रहा है। इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर मैं अपनी यात्रा के दौरान रास्ते में मिलने वाले सभी लोगों से बातचीत करते हुए हसदेव अरण्य के बारे में जानकारी देते हसदेव बचाओ आंदोलन में सहयोग करने का आग्रह कर रहा हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news