बलौदा बाजार

विकास प्रदर्शनी बनी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के आकर्षण का केंद्र
25-May-2022 2:40 PM
विकास प्रदर्शनी बनी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के आकर्षण का केंद्र

जिले के ग्राम एवं नगर पंचायत के 4 सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मई।
छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमो पर आधारित विकास प्रदर्शनी ग्रामीण क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में फोटो प्रदर्शनी के चौथे दिन आज मंगलवार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के  लगभग 400 सौ से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों,नगर पंचायत के पार्षदों और एल्डरमैन ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी सराहना की।

राज्य सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन योजनाओं से आम लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है। विकास प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की इन योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधि इस फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने आ रहे हैं। इसी क्रम में आज बलौदाबाजार भाटापारा जिले के नगर पालिका परिषद भाटापारा के अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद सलूजा ने पार्षदों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

श्री सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बीते साढे तीन साल के दौरान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य किए गए हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना,श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना सहित अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जनपद पंचायत अध्यक्ष भाटापारा सुमित्रा परमेश्वर वर्मा ने ग्रामीण अवस्था को मजबूती प्रदान करने सुराजी गांव योजना की सराहना की।
उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना से गौ-पालकों चरवाहों की स्थिति मजबूत हुई है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सिमगा के श्री विवेक अग्रवाल ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की।

प्रदर्शनी देखने आए विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत कोनारी के सरपंच विश्रम पटेल, ग्राम पंचायत छडिय़ा के सरपंच गजेंद्र साहू, विकासखंड बलौदा बाजार के ग्राम पंचायत तरसिव के सरपंच बंशीलाल चेलक, ग्राम पंचायत जुड़ा की सरपंच अनिता श्यामलाल घृतलहरे, ग्राम पंचायत मुण्डा के सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा, विकासखंड बिलाईगढ़, ग्राम पंचायत सोनाडुला सरपंच यशवंत साहू, ग्राम पंचायत खजरी सरपंच गुरुबारी बाई, ग्राम पंचायत बांसउरकुली सरपंच गणेश राम यादव, विकासखंड भाटापारा ग्राम पंचायत दतरेंगी उप सरपंच हिमित यदु, ग्राम पंचायत टोनाटारा सरपंच श्रीमती सत्या धु्रव, सरपंच परसवानी (अ) निर्मला बाई वर्मा, नगर पंचायत पलारी पार्षद ताजेंद्र, कन्नौजे, संतोष देवांगन, नगर पंचायत लावन पार्षद मनोज पाण्डेय, एल्डरमैन गोपीचंद साहू, नगर पंचायत बिलाईगढ़ पार्षद कन्हैया खूंटे, मनोज देवांगन, एल्डरमैन दयाशंकर देवांगन, भुनेश्वर ने भी उसकी सराहना की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news