धमतरी

कुरुद की बेटियां नेपाल में करेंगी शास्त्रीय नृत्य
25-May-2022 2:41 PM
कुरुद की बेटियां नेपाल में करेंगी शास्त्रीय नृत्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 25 मई।
शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य को बढ़ावा देने के लिए संचालित उत्कर्ष युवा संस्कृति संघ कटक उड़ीसा द्वारा नगर में संचालित नृत्य विद्यालय के बच्चे एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। इस संस्था के कुछ बच्चे नेपाल की राजधानी काठमांडू में अपनी नृत्य प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे ।

ज्ञात हो कि उत्कर्ष युवा संस्कृति संघ एवं सांस्कृतिक विभाग उड़ीसा के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित आठवां अंतर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव 2022 का आयोजन  पुराना घर थिएटर हॉल काठमाण्डू नेपाल मे 28 एवं 29 मई को किया गया है। जिसमें इस वर्ष नृत्य गुरु जुगराज बाग़ के नेतृत्व मे क्षेत्र तथा नगर की छात्रा लावण्या नायडू, योषिता कोसरे, आस्था कोष्टा, सिया शर्मा, मनस्वी महोबे, तेजल वर्मा इस महोत्स्व मे भाग लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंच में कुरुद का प्रतिनिधित्व करेंगी।

संस्था संचालिका रंजना मुदलियार ने बताया कि पहली बार कुरूद के बच्चे अंतरराष्ट्रीय मंच पर शास्त्रीय नृत्य एवं सूफ़ी क़त्थक प्रस्तुत करेंगे। सूफ़ी क़त्थक सूफ़ी रवायतो एवं भारतीय शास्त्रीय नृत्य का समायोजन है। नेपाल में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने जाने वाले बच्चे क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया श्री चंद्राकर ने बच्चों को शानदार प्रस्तुति के लिए हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news