बेमेतरा

निषाद समाज के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही प्रदेश सरकार-कुंवर सिंह
25-May-2022 2:51 PM
निषाद समाज के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही प्रदेश सरकार-कुंवर सिंह

निषाद समाज ने स्वाभिमान के साथ बनाई अलग पहचान- छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 मई।
जिला निषाद(केवट) समाज बेमेतरा द्वारा टाउन हाल बेमेतरा में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने की। समाज के सामुदायिक भवन के लिए विधायक ने 10 लाख की घोषणा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीराम एवं निषाद समाज के इष्टदेव भक्त गुहा निषाद की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार निषाद समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा, रोजगार से लेकर समाज के परंपरागत मछली पालन के व्यवसाय के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। मछली पालकों को किसानों की भांति बिजली की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। निषाद (केवट) समाज स्वाभिमान के साथ अपनी अलग पहचान बनाए हुए है, परंम्परागत व्यवसाय के अलावा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में समाज मजबूती से आगे बढ़ी है।

इस अवसर पर बेमेतरा विधायक ने कहा कि बेमेतरा के पावन भुईया में जिला निषाद समाज के द्वारा वार्षिक सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व की प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम कर रही है। सभी समाज के लोगों को आगे बढऩे का अवसर मिले। इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य कर रही है। यहॉ कि संस्कृति को पुर्नजीवित कर लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।   

समाज के लोगो की मांग पर विधायक ने जिला निषाद समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर बोधिराम निषाद, दिलीप निषाद, बंसी पटेल, सुमन गोस्वामी, ललित विश्वकर्मा, टिकुराम निषाद, नेमा निषाद, लीलाराम निषाद,जेडी धीवर, बशीलाल निषाद, कमलेश निषाद, शिव कुमार निषाद, कंशराम निषाद, रेवाराम निषाद,नरेंद्र निषाद आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news