धमतरी

मथुराडीह में समर कैंप, स्पर्धाओं में बच्चों ने जीते पुरस्कार
25-May-2022 2:57 PM
मथुराडीह में समर कैंप, स्पर्धाओं में बच्चों ने जीते पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 मई।
मथुराडीह में 21 व 22 मई को बच्चों के लिए समर कैंप किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। समर कैंप में मथुराडीह समेत आसपास के करीब 60 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना व प्रार्थना के बाद भजन किया गया। इसके बाद बच्चों को जुंबा, ड्राइंग व खेल सिखाया गया। आध्यात्मिक कहानी बताया गया। प्रार्थना कार्यक्रम के साथ प्रथम दिवस का समापन हुआ। द्वितीय दिवस में  कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई। यहां बच्चों के लिए भजन, आसन, क्राफ्ट, खेल, सामान्य ज्ञान  का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी समाज के परिक्षेत्र अध्यक्ष गोकुल ठाकुर थे। विशिष्ट अतिथि मनसाय मंडावी, सीताराम नेताम, दुर्जन सिंह सूर्यवंशी, हरिराम कुंजाम, जगदीश मरकाम, भागीरथी नेताम, कल्याण सिंह पड़ोती ,गणपत राम,  जोहित नेताम उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया। पुरस्कार दिए गए ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता ओंकार मरकाम प्रथम, द्वितीय फतेश्वरी मंडावी, टेमन, तृतीय ईशिका रंगारी, बंटी नेताम को स्टेशनरी सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। प्रार्थना के साथ द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा दल मंडल रायपुर के मंडल प्रमुख लोकचंद पटेल, जिला प्रमुख सिध्दार्थ कुमार ध्रुव, उप टोली नायक विनोद मंडावी, गोपाल ध्रुव, गिरवर मंडावी, लाभेश्वरी नेताम, अजय नेताम ,  अशोक नेताम, वरिष्ठ कार्यकर्ता सोमनाथ साहू , पूरन लाल नेताम, जिला यूथ कोऑर्डिनेटर चित्रकला साहू, पुष्पांजलि साहू, दिव्या साहू, अखिलेश साहू, सोमांत मंडावी, अमर नेताम, अमृता नेताम, ईशांशी नेताम, मीना नेताम, रेवती नेताम आदि का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news