महासमुन्द

33 डिग्री तापमान के साथ आज सुबह नौतपा शुरू, अगले नौ दिनों तक तेज गर्मी की संभावना
25-May-2022 3:09 PM
33 डिग्री तापमान के साथ आज सुबह नौतपा शुरू, अगले नौ दिनों तक तेज गर्मी की संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,25 मई।
आज सुबह 33 डिग्री तापमान के साथ नौतपा शुरू हुआ है। हालांकि आसमान में छुटपुट बादल हैं और हवाएं चल रही हैं लेकिन उमस से लोग परेशान हैं। आज से अगले 15 दिनों तक तेज गर्मी रहने की संभावना है। कल मंगलवार को महासमुंद में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह अगले नौ दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो लगातार द्रोणिका का असर पिछले दो-तीन दिन से देखने को मिल रहा है। शाम होते ही जिले में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। कल मंगलवार को बसना क्षेत्र में दोपहर से ही बारिश शुरू हो गई थी। यहां काफी देर तक तेज बारिश हुई।

पं. पंकज तिवारी के अनुसार सूर्यदेव हर साल ज्येष्ठ मास में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं आरै तभी रोहणी नक्षत्र में ही नौतपा  शुरू हो जाएगा। अभी सूर्य 15 दिनों तक रोहणी नक्षत्र में ही रहेंगे। इसमें शुरू के नौ दिन गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा होता है। इस बार सूर्य ने आज 25 मई को 08.16 पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया है। इस नक्षत्र में ये सूर्य 8 जून की सुबह 06.40 मिनट तक रहेगा। पंडित जी का कहना है कि इस दौरान सूर्य पृथ्वी के ठीक ऊपर होता है जिससे उसकी सीधी किरणें यहां आने से वातावरण अत्यधिक गर्म हो जाता है। नौतपे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील डॉक्टरों ने भी की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news