महासमुन्द

चिंगरौद में अवैध रेत खुदाई, ग्रामीणों ने विरोध किया तो मारपीट
25-May-2022 3:12 PM
चिंगरौद में अवैध रेत खुदाई, ग्रामीणों ने विरोध किया तो मारपीट

नपाध्यक्ष ने एसडीएम सेे की लिखित शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 मई।
चिंगरौद में दिनभर नदी से रेत खनन करने के बावजूद रात में भी अवैध रूप से रेत खनन का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत प्रशासन से की तो भी रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी विषय को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने गांव के युवाओं के साथ एसडीएम भागवत प्रसाद जायसवाल को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है।

यही नहीं पालिका अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की पुनरावृत्ति होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम चिंगरौद के ओमप्रकाश निषाद, इंद्र कुमार साहू, ओमन दास आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात कर गांव में रेत खनन कार्य में लगे ठेकेदार और उनके गुर्गे द्वारा दिन में रेत खनन के अलावा रात भर अवैध रूप से बेतहाशा रेत खनन करने की जानकारी दी है। युवाओं ने बताया कि रेत ठेकेदार को रात में खनन न करने को कहा तो उनके कर्मचारी मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे ग्रामीण भयभीत हंै। इस मामले में एसडीएम ने कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news