बेमेतरा

पीपीटी प्रवेश परीक्षा29 को
25-May-2022 3:27 PM
पीपीटी प्रवेश परीक्षा29 को

बेेमेतरा, 25 मई। व्यापमं रायपुर द्वारा  29 मई को  पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा  का आयोजन किया जाना है। जिला बेमेतरा में 3367 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसके लिए शास.पं.जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा तथा लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय बेमेतरा कुल 2 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान ने पीपीटी की परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु हीरा गवर्ना डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं आशुतोष गुप्ता तहसीलदार को सहायक नोडल नियुक्त किया है तथा समस्त परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु पृथक-पृथक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। केन्द्रों में नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने व आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन की ओर से राजकुमार मरावी नायब तहसीलदार बेमेतरा के नेतृत्व में उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है एवं अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों को भारत सरकार ,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन अनिवार्य है। परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्रों में अपना एडमिट कार्ड तथा मूल पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड ,वोटर आईडी ,पेन कार्ड ,ड्राईविंग लायसेंस अथवा व्यापम के निर्देशानुसार अन्य आई.डी. पू्रफ सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें। मूल प्रति के अभाव में अथवा परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पश्चात् प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news