बेमेतरा

ढाबापार में जल संकट, ग्रामीणों ने दी तहसील कार्यालय घेरने की चेतावनी
25-May-2022 3:33 PM
ढाबापार में जल संकट, ग्रामीणों ने दी तहसील कार्यालय घेरने की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 मई।
नवागढ़ ब्लॉक के कई गांवों के लोग पानी के लिए तरस रहे हैंं। सोमवार को ग्राम पंचायत इटई के आश्रित ढाबापार के लोग एसडीएम नवागढ़ को ज्ञापन देकर एक सप्ताह के भीतर पेयजल आपूर्ति नही होने पर तहसील कार्यालय नांदघाट का घेराव करने की चेतावनी दी।

उपसरपंच विजय अनंत, बोधीराम कुर्रे, हीरा दास, अंनत, मोहित राम कुर्रे ने बताया कि गांव के पुराने पानी टँकी से जल आपूर्ति की जा रही है जिससे सभी जरूरतमंद को पानी नहीं मिल रहा है, विभाग को किए गए शिकायत पर निराकरण नहीं हुआ, यदि एक सप्ताह में पेयजल संकट दूर नही किया गया तो नांदघाट तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे।।

पूरा प्रोजेक्ट जांच योग्य
भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के बाद सत्तर साल तक शुद्ध जल के लिए तरस रहे ग्रामीणो को शुद्ध जल देने भाजपा शासन काल मे विधानसभा में  समूह जल प्रदाय योजना शुरू हुई ,विभाग की लापरवाही व निम्न गुणवत्ता के कारण आज कई गांवों में प्लेटफार्म का पता नही है छेरकापुर खपरी सहित दर्जनों ग्रामो के लोग नल की जगह नलकूप की पानी पीने मजबूर हैं। चतुर्वेदी ने कहा कि नवागढ़ जल प्रदाय समूह  के निगरानी में हुए कार्य वहो रहे कार्य की जांच जरूरी है।

समूह जल प्रदाय योजना पर एक नजर
नवागढ़ ब्लॉक के  54 ग्रामो में समूह जल प्रदाय योजना के तहत, 7311,38 लाख हेतु 26 सितंबर 2014 को कार्यादेश जारी किया गया,योजना का स्रोत नांदघाट का शिवनाथ नदी एनीकट है, योजना में 54 ग्राम के लगभग 65 हजार लोगों को लाभ की योजना बनी, नांदघाट एनीकट में 8 मीटर व्यास के दो इंटकवेल, 30  हॉर्सपावर के तीन पॉवर पम्प,  रा वाटर पंपिंग मेन 1519 मीटर, जल शुद्धिकरण संयंत्र क्षमता, 60 लाख लीटर प्रतिदिन, क्लियर वाटर पम्प 130 हॉर्स पावर 3 नग, क्लीयर वाटर पंपिंग मेन 39202 मीटर, मास्टर बैलेंसिंग जलागार 4 नग,  क्लीयर वाटर ग्रेव्ह्निटी मेन 119234 मीटर उच्चस्तरीय जलागार 49 नग, जल वितरण प्रणाली 142728 मीटर  एवं 54 नग क्लोरिनेटर रूम निर्माण।
नवागढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने कहा कि ढाबा पार के ग्रामीणों की शिकायत से कलेक्टर को अवगत कराऊंगा। समूह जल प्रदाय योजना से जुड़ी शिकायत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news