राजनांदगांव

भाजपा किसान मोर्चा का धरना-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
25-May-2022 3:34 PM
भाजपा किसान मोर्चा का धरना-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 25 मई । 
भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री व युवा किसान नेता के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को  किसानों के साथ भाजपा एवं किसान मोर्चा मोर्चा के पदाधिकारी गंडई मंडल के पदाधिकारी सोसायटी के समीप किसानों की 9 प्रमुख मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद गंडई नायाब तहसीलदार दिनेश सतपुते को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

भाजपा किसान मोर्चा मंडल गंडई द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को अवगत कराया। जिसमें प्रदेश के सभी समितियों में आगामी खरीब फसल के लिए रासायनिक खाद के साथ गुणवत्ता वर्मी खरीदने की अनिवार्यता समाप्त किया जाए। सोसायटियों में बीज उपलब्ध कराने, मार्कफेड के संग्रहण केंद्रों के श्रमिको का 3 माह से लंबित वेतन भुगतान तत्काल कराने,  गत् वर्ष खरीफ में धान के फसल की जगह दलहन-तिलहन फसल बोने के एवज में 10 हजार प्रति एकड़ भुगतान राजीव गांधी किसान  न्याय योजना के तहत तत्काल कराने,  प्रदेश के सभी 2058 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के चुनाव तत्काल प्रारंभ कराने, 2020-21 में किए धान खरीदी के एवज में खरीदी केंद्रों के लंबित कमीशन भुगतान तत्काल कराने, धान खरीदी वर्ष 2021-22 में धान खरीदी केंद्रों में राइस मिलो द्वारा प्रदाय किऐ गए अमानक बारदानों को तत्काल उठाने, दो साल के बोनस सरकार के वचन पत्र में किए गए वादे के अनुसार तत्काल देने  सहित अन्य विषयों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

किसान नेता खम्हन ताम्रकार ने धरना प्रदर्शन में कहा कि किसानों को रासायनिक खाद के उठाव के समय वर्मी कम्पोस्ट खरीदना अनिवार्य कर दिया है, जो कि गुणवत्ताहींन अमानक है और प्रत्येक बोरी में वजन भी कम है, जिसे किसानों को 300 रु बोरी में दिया जा रहा है ये किसानों  के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में डीएपी  यूरिया की उपलब्धता सोसायटी  में नहीं होने से किसानों को बाजार से  अतिरिक्त कीमत में और नगद में लेना पड़ रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है।

उन्होंने कहा कि गत् वर्ष धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को प्रोत्साहन हेतु 10 हजार प्रति एकड़ देने की घोषणा सरकार ने किया था। जिसका भुगतान राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से होना था। जिसका आज तक कोई अता-पता नहीं है।  
धरना प्रदर्शन के दौरान खम्हन ताम्रकार, संजय अग्रवाल, अश्वनी ताम्रकार, विककी अग्रवाल, राकेश ठाकुर, अनिल अग्रवाल, रामा साहू, धर्मेंद्र पटेल, टेकन देवांगन, राकेश जायसवाल, दुजेराम वर्मा, रामकुमार साहू, राजू जायसवाल, भीखू हिरवानी, टीकम वैष्णव, सनत साहू, कमलेश जंघेल, ऋषभ सिन्हा, श्रवण जंघेल, छत्रपाल खुशरो, जनक देवांगन, हमेश यदु, राकेश यादव सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news