दुर्ग

शराब की लत और आए दिन विवाद से परेशान हो माँ और छोटे भाई ने की हत्या
25-May-2022 3:51 PM
शराब की लत और आए दिन विवाद से परेशान हो माँ और छोटे भाई ने की हत्या

औंधी की झाडिय़ों में मिली थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 मई।
रात को घर से खाना खाकर टहलने निकले युवक की अगली सुबह झाडिय़ों में मिली लाश की मिस्ट्री भिलाई-3 पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की मां और भाई को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के समय से ही पुलिस को उन पर संदेह था। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 23 मई की सुबह औंधी गांव में निरंजन यादव (24 वर्ष) का शव उसके घर से थोड़ी दूर पर झाडिय़ों में पाया गया था। घरवालों ने पुलिस को बताया कि वह घर से बिना बताए रात में चला गया था, सुबह उसकी लाश मिली है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि निरंजन आदतन शराबी था और आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा करता था। उसके रोज-रोज के झगड़े घरवाले तंग आ गए थे। निरंजन का पिता बचपन में ही उन्हें छोडक़र चला गया था। तब से निरंजन अपनी मां और बड़े भाई के साथ नाना के घर औंधी में रह रहा था। संदेह के आधार पर पुलिस ने निरंजन की मां और उसके छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि उन्होंने निरंजन की हत्या करके शव को फेंकना स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि निरंजन शराब पीकर आए दिन झगड़ा लड़ाई करता था। घटना की रात वह नशे में आकर रुपए की पेटी तोडक़र रुपए निकाल रहा था। इसको लेकर मां और छोटे भाई से उसका काफी विवाद हुआ। गुस्से में आकर उन्होंने पास पड़े मेटाडोर के पट्टा उसके सिर में मार दिया। इससे वह बेसुध होकर वहीं गिर गया। इसके बाद घर वालों ने निरंजन को मार दिया और शव को घर से 30 मीटर दूर झाडिय़ों में फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने निरंजन के मोबाइल फोन को घर में छिपाकर रख दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोबाइल और खून से सनी शर्ट को जब्त कर लिया है।
भिलाई-3 पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news