दुर्ग

भीषण गर्मी में राहत देगा वाटर एटीएम, सेक्टर 4 बोरिया मार्केट में महापौर ने वाटर एटीएम का किया शुभारंभ
25-May-2022 3:52 PM
भीषण गर्मी में राहत देगा वाटर एटीएम, सेक्टर 4 बोरिया मार्केट में महापौर ने वाटर एटीएम का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 मई।
शुद्ध पेयजल शहर सरकार की पहली प्राथमिकता है। बीएसपी के टाउनशिप एरिया में जब शुद्ध पेयजल का संकट हो तो ऐसी परिस्थिति में भिलाई नगर निगम द्वारा वाटर एटीएम की स्थापना करना अपने आपमें एक सुखद व राहतभरी खबर है।

निगम की मंशा है कि शहर के टाउनशिप व पटरीपार के निवासी को पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध करा सकेे।  इसके लिए निगम प्रशासन सदैव प्रयासरत रही है। महापौर नीरज पाल ने भी पेयजल आपूर्ति विभाग को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं भीषण गर्मी के दिनों में जगह-जगह प्याउ घर व वाटर एटीएम खोले जाने से शहरवासियों सहित वहां से गुजर रहे राहगीरों के कंठ को तर करने में भी मदद मिलेगी। सेक्टर 4 के बोरिया मार्केट सहित आसपास के लोगों तथा राहगीरों एवं आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से वाटर एटीएम की स्थापना की गई है।

महापौर श्री पाल ने आज इस वाटर एटीएम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि इस वाटर एटीएम के लगने से लोगो को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसकी स्थापना के लिए व्यवसायी भी काफी दिनों से मांग कर रहे थे, जो आज पूरी हुईं। श्री पाल ने आमजनता, व्यापारियों व सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे भी सार्वजनिक जगहों पर पानी की व्यवस्था कर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में मददगार बनें।

उल्लेखनीय है कि निगम वाटर एटीएम लगाकर क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पीने योग्य पानी उपलब्ध कराकर भागीरथी की तरह भूमिका का निर्वाहन कर रही है। निगम निश्चित तौर पर ऐसा पुनीत कार्य कर प्यासे लोगों के कंठ को तर करने का प्रयास कर रही है। वाटर एटीएम के शुभारंभ के दौरान जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, एमआईसी मेम्बर एकांश बंछोर, केशव चौबे, साकेत चंद्राकर, सीजू एंथोनी, लालचंद वर्मा, मालती ठाकुर, पार्षद सेवन कुमार, वैशाली नगर के जोन अध्यक्ष रामानन्द मौर्या, जोन 5 के जोन आयुक्त एन आर रत्नेश, महापौर के निज सचिव वसीम खान, राजीव यादव सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news