दुर्ग

मोर मकान मोर चिन्हारी के लिए आवास पाने का अंतिम अवसर 31 तक, महापौर के निर्देश पर बढ़ी तिथि
25-May-2022 3:53 PM
मोर मकान मोर चिन्हारी के लिए आवास पाने का अंतिम अवसर 31 तक, महापौर के निर्देश पर बढ़ी तिथि

भिलाई नगर, 25 मई। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत आवास पाने के लिए अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 31 मई की आखरी तारीख निर्धारित की गई है, अब छूटे हुए लोगों को माह के अंतिम तारीख तक आवास पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत 402 यूनिट आवास का निर्माण किया जा चुका है, जो कि आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड, शांति नगर कोहका एवं कुरूद में निर्मित है। इन आवासों में कैनाल रोड तथा अन्य विकास कार्य से प्रभावित परिवारों का व्यवस्थापन किए जाने के लिए प्रभावित हितग्राहियों को शामिल किया गया था और उन्हें सूचना देकर आवास आबंटन हेतु अंशदान की राशि निगम में जमा करने तथा आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए 30 दिवस का समय दिया गया था जो कि 10 मई 2022 को समाप्त हो चुका है। शाखा प्रभारी विद्याधर देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि कई हितग्राहियों ने राशि जमा कर दी है परंतु 180 प्रभावित हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने राशि और दस्तावेज जमा नहीं की है।

ऐसे 180 हितग्राहियों को अंतिम सूचना मानते हुए अनंतिम अवसर के रूप में माह के अंतिम दिवस 31 मई तक का समय अतिरिक्त रूप से दिया जा रहा है इस अवधि में आवश्यक दस्तावेज एवं अंशदान की राशि जमा नहीं करने पर इन हितग्राहियों को आवास की आवश्यकता नहीं है यह समझ कर अपात्र घोषित किया जाएगा तथा निगम क्षेत्र में किराएदारी के रूप में निवासरत पात्र परिवारों को शासन के दिशा-निर्देश अनुसार पात्रता संबंधी संपूर्ण नियम शर्तों का पालन करते हुए उन्हें आबंटन की कार्यवाही की जाएगी। निगम के नोटिस बोर्ड में इसकी सूचना चस्पा कर दी गई है इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news