दुर्ग

आवेदन के एक घंटे बाद ही मिला मृत्यु प्रमाण पत्र
25-May-2022 4:03 PM
आवेदन के एक घंटे बाद ही  मिला मृत्यु प्रमाण पत्र

विधायक व महापौर ने शिविर में आवेदन की स्थिति का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मई।
दुर्ग नगर निगम द्वारा लगातार जनता के साथ संपर्क बनाकर  उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, जिसके लिए मंगलवार को छत्रावास यादव भवन पचरी पारा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 27,28, और 29 के वार्डों में कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 9 निराकृत हुए और 58 आवेदन विभागीय अधिकारी को भेजा गया है।

शिविर में पट्टा के 9 प्रकरण नागरिकों ने निराकरण हेतु आवेदन किया। जनसमस्या समाधान शिविर में आवेदक को 1 घंटे में मिला मृत्यु प्रमाण पत्र। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप विधायक अरुण वोरा,धीरज बाकलीवाल,संजय कोहले,हमीद खोखर, पार्षद मनीष बघेल,ओम प्रकाश सेन ( राकेश सेन ) राजकुमार नारायणी उपस्थित थे।

विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि एक बड़े जनसमुदाय को शिविर का लाभ मिल सके, इसलिए शिविर का आयोजन तीन वार्डो में क्लस्टर बना कर किया गया है। इन शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य जनता को उनके समस्या से शीघ्र निदान दिलाना और अधिकारियों के साथ उनका सीधा संपर्क स्थापित करना है। शासन और प्रशासन का कार्य नागरिकों को अपना सेवा प्रदान करना होता है। इसलिए यह आवश्यक है कि जनसमस्या निवारण शिविर में आए हुए आवेदनों को अधिकारी गंभीरता से ले रहे है और समस्याओं का निराकरण भी कर रहें है। उन्होंने कहा कि उनका शीघ्र निराकरण करे ताकि नागरिकों के अंदर हमारे प्रति विश्वास कायम रहे।

इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वयं विभागों द्वारा बनाए गए स्टांलों पर गए और आवेदन की स्थिति का जायजा लिया। शिविर में उपस्तित कार्यपालन अधिकारी आर.के.पांडेय,सहायक अभियंता आर.के.जैन,सहायक अभियंता आर.के.पालिया,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,उप अभियंता सुश्री आसमा डहरिया,नोडल अधिकारी जावेद अली,राजस्व अधिकारी नारायण यादव,ईश्वर वर्मा,विनीत वर्मा प्रभारी लिपिक संध्या वर्मा,मनोज साहू,संजू जाटव समेत अधिकारी व कर्मचारी थे,कल दिनांक 25 मई दिन बुधवार को वार्ड क्रमांक 30,31 और 32 के हितग्राहियो के लिए महात्मा गांधी स्कूल,मोती कम्प्लेक्स में शिविर का आयोजन किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news