राजनांदगांव

विधायक छन्नी ने किया सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन
25-May-2022 4:06 PM
विधायक छन्नी ने किया सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन

बरसों पुरानी ग्रामीणों की मांग हुई पूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मई।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने छुरिया क्षेत्र के ग्राम पैरिटोला-भेजराटोला-खोभा मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सोमवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन शामिल हुए।
ग्राम पैरिटोला-भेजराटोला-खोभा के बीच 5.30 किमी लंबे सडक़ निर्माण कार्य की छत्तीसगढ़ शासन ने स्वीकृति प्रदान की है। क्षेत्रवासी लंबे समय से इस सडक़ निर्माण की मांग रख रहे थे। ग्रामीणों की मांग और आवाजाही में समस्या को देखते विधायक छन्नी साहू ने सडक़ निर्माण को लेकर प्रयास किए और अब जाकर इसके निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है।

श्रीमती साहू ने यहां पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पूरी हो चुकी है, जल्द ही यहां एक बेहतर आवाजाही के लिए गुणवत्तायुक्त सडक़ का निर्माण पूरा हो जाएगा। उन्होंने इस निर्माण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि यह निर्माण समय पर पूरा हो और गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने इस सौगात के लिए विधायक का धन्यवाद करते आभार प्रकट किया।

सडक़ निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में रितेश जैन, राहुल तिवारी, विपिन यादव,  नेहरू साहू, चुम्मन साहू,  जनपद सदस्य कन्हैया कोले, एकनाथ सिन्हा,  विजय साहू,   चंद्रिका वर्मा,  कमलेश यादव, अमित अग्रवाल, मदन नेताम,  जोशीलाल साहू, ईश्वर साहू,  कलीराम चंद्रवंशी,  धर्मेंद्र साहू,  गोपालपुर सरपंच भक्तु राम आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news